Updated on: 25 November, 2024 09:51 AM IST | mumbai
Samiullah Khan
railway track: बांद्रा रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 15 फुट लंबा लोहे का पाइप रेलवे ट्रैक पर फेंकने के आरोप में 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी घटना के समय नशे में था.
Representational Image
बांद्रा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रेलवे ट्रैक पर 15 फुट लंबा लोहे का पाइप फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस पाइप की वजह से बड़ी दुर्घटना होने का खतरा है और यात्रियों की जान को भी खतरा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी अब्दुल कादिर समद शेख (20) नशे में था. उसे रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पाइप को एक मोटरमैन ने देखा और खार स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ से संपर्क किया.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाया कि खार और सांताक्रूज स्टेशन, हार्बर लाइन के बीच 15 फुट लंबा मोटा लोहे का पाइप रखा हुआ है. बांद्रा जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक नंदकुमार खडकीकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन्होंने आरोपी का पता लगाया और शनिवार को उसे बांद्रा से गिरफ्तार कर लिया.
शेख ने लोहे की पाइप को ट्रैक पर छोड़ने की बात स्वीकार की है, जिसे उसने कथित तौर पर चुराया था. पुलिस ने बताया कि शेख को रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि उस पर रेलवे अधिनियम की धारा 152 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (ए) 126 (2) और धारा 329 (3) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT