Updated on: 16 September, 2025 09:19 AM IST | Mumbai
Samiullah Khan
मुंबई के मलाड के मालवानी इलाके में स्थित महाड अंजनी बिल्डिंग के पास मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया.
Pic/By Special Arrangement
मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड के मालवानी इलाके में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक इमारत के पास मानव कंकाल बरामद हुआ. यह कंकाल महाड अंजनी बिल्डिंग के परिसर के निकट मिला, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने पुष्टि की है कि बरामद अवशेष मानव के ही हैं. कंकाल को पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सावधानीपूर्वक एक डिब्बे में सील कर फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया गया है, जहां उसकी डीएनए जांच कराई जाएगी.
मालवानी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि कंकाल किसका है और वह वहां कैसे पहुंचा. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह मामला किसी आपराधिक गतिविधि से तो जुड़ा नहीं है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में पहले कभी ऐसी घटना सामने नहीं आई थी, जिससे सभी में भय और जिज्ञासा का माहौल है. पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें.
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कंकाल की पहचान और मौत के कारणों को लेकर कोई ठोस जानकारी दी जा सकेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT