Updated on: 21 November, 2023 12:54 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बॉम्बे पुलिस कंट्रोल रूम को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बम से उड़ाने की धमकी का फोन आया है. ये फोन मुंबई पुलिस के पास सोमवार रात फिर से आया और इस बार फोन करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम का आदमी होने का दावा किया.
प्रतिकात्मक तस्वीर
बॉम्बे पुलिस कंट्रोल रूम को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बम से उड़ाने की धमकी का फोन आया है. ये फोन मुंबई पुलिस के पास सोमवार रात फिर से आया और इस बार फोन करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम का आदमी होने का दावा किया. इससे पुलिस बल में हड़कंप मच गया. इस पर मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए फोर्स लगाई और उसकी गिरफ्तारी कर ली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को लगातार धमकी भरे कॉल और ई-मेल आ रहे हैं. सोमवार रात 10.22 पर आरोपी ने फोन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुंबई के जेजे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी दे डाली. इस पर मुंबई पुलिस एक्शन में आई और आरोपी की जांच करना शुरू कर दिया. मुंबई पुलिस ने आरोपी को चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी की उम्र 29 साल है. आरोपी का नाम कामरान खान बताया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
आरोपी ने यह धमकी किस मकसद से दी इस बारे में आजाद मैदान पुलिस जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले जुलाई और अप्रैल में भी ईमेल और लिखित कागज पर धमकी भरे कॉल मुंबई पुलिस को मिल चुके हैं. जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी को मारने की धमकी दी गई थी, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी को गोरखपुर से गिरफ्तार किया था. इससे पहले जुलाई में केरल में प्रधानंत्री मोदी के दौरे के दौरान उन्हें मारने के धमकी बीजेपी की राज्य सरकार को मिली थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT