Updated on: 10 January, 2025 11:02 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की हत्या की जांच में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक नामजद संदिग्धों से पूछताछ नहीं की है और कुछ बिल्डरों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
Representational Image
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की हत्या की जांच में धीमी प्रगति को लेकर गंभीर चिंता जताई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त गौतम लखमी से मुलाकात के बाद जीशान ने पुलिस की निष्क्रियता और उनके बयानों में जिनका नाम लिया गया था, उनसे पूछताछ नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. जीशान ने बताया कि पुलिस ने आरोपपत्र सौंपने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. उन्होंने कहा, "हमने पूछा कि क्या जिन लोगों को हमने संदिग्ध के रूप में नामित किया है, उनसे पूछताछ हुई है. दुर्भाग्य से, पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसा नहीं हुआ."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कुछ बिल्डरों को कथित रूप से दी जा रही सुरक्षा पर भी सवाल उठाया. जीशान ने पुलिस की जांच में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर जल्दबाजी में दोष मढ़ने की आलोचना करते हुए कहा, "अगर बिश्नोई जिम्मेदार है, तो उसे मुंबई लाकर पूछताछ की जाए." उन्होंने अपने दिवंगत पिता के करीबी मित्र, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले में हस्तक्षेप की अपील की.
सिद्दीकी ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि इन बिल्डरों को क्यों बचाया जा रहा है. मेरे पिता पर गोली चलने के कुछ सेकंड बाद ही बिश्नोई पर दोष मढ़ने की कहानी शुरू हो गई." जीशान ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अपनी कानूनी टीम से मिलने की योजना भी साझा की ताकि जांच में किसी निष्क्रियता को चुनौती दी जा सके.
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने सलमान वोहरा और आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जिनमें से वोहरा पर हत्या के लिए धन मुहैया कराने का आरोप है.
जीशान ने पुलिस से सच्चाई उजागर करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है. मामला अब राजनीतिक और कानूनी मोर्चे पर अहम मोड़ पर है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT