Updated on: 07 October, 2025 02:48 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुंबई में शिवसेना महिला आघाडी ने आगामी बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए “महामंगलागौर स्पर्धा” का आयोजन किया, जिसमें करीब 6000 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं की कला और प्रतिभा को मंच देना और महिला मतदाताओं से जुड़ाव बढ़ाना था.
राज्य में “लाडकी बहिण योजना” की सफलता के बाद से महिलाओं का विश्वास शिवसेना में बढ़ा है.
मुंबई में आगामी नगर निगम चुनाव से पहले शिवसेना महिला आघाडी ने महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए अपनी रणनीति तेज कर दी है. सोमवार, को भारती विद्या भवन में “महामंगलागौर स्पर्धा” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 6,000 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहराज्य मंत्री योगेश कदम थे, जबकि आयोजन का नेतृत्व शिवसेना उपनेता शीतल म्हात्रे, मीनाताई कांबळी और सुशांत शेलार ने किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह प्रतियोगिता केवल सांस्कृतिक मंच नहीं थी, बल्कि महिला शक्ति को संगठित और प्रेरित करने का माध्यम भी बनी. पिछले विधानसभा चुनावों में मुंबई की महिला मतदाताओं ने पुरुषों से अधिक मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाया था — महिलाओं का मतदान प्रतिशत 55.92 प्रतिशत, जबकि पुरुषों का 55.07 प्रतिशत रहा. इसी आंकड़े ने शिवसेना को यह स्पष्ट संकेत दिया कि आगामी बीएमसी चुनाव में महिला मतदाता निर्णायक भूमिका निभाएँगी.
राज्य में “लाडकी बहिण योजना” की सफलता के बाद से महिलाओं का विश्वास शिवसेना में बढ़ा है. मुख्यमंत्री रहते हुए एकनाथ शिंदे ने यह योजना लागू की थी, जिसने महिला मतदाताओं को प्रत्यक्ष लाभ दिया. परिणामस्वरूप, पिछले विधानसभा चुनावों में महा-यूति (एनडीए) गठबंधन को व्यापक समर्थन मिला, और शिवसेना के 60 विधायक चुनकर आए.
शिवसेना उपनेता शीतल म्हात्रे ने कार्यक्रम में कहा, “महिला आघाडी पार्टी की असली ताकत है. हमने साबित किया है कि जब महिलाएं ठान लेती हैं, तो वे परिवर्तन की दिशा तय करती हैं. आगामी महापालिका चुनाव में भी लाडकी बहनें विरोधियों को करारा जवाब देंगी.”
“महामंगलागौर स्पर्धा” में मागाठाणे की कलादर्पण टीम ने पहला स्थान जीता, जबकि भायखला की शिवकन्या टीम और चेंबूर की चंद्रकोर टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.
वहीं, “उत्सव मुंबईचा” गणेशोत्सव सजावट प्रतियोगिता में हनुमान सेवा मंडल ने पहला पुरस्कार प्राप्त किया. निकदवरी लेन सार्वजनिक मंडल (गिरगांवचा राजा) और ताडदेव पुलिस कॉलोनी (वर्दीचा राजा) को संयुक्त रूप से दूसरा, जबकि भांडुप कोकण मित्र मंडल और शिवाजी पार्क (हाउस) को तीसरा पुरस्कार मिला.
शिवसेना की यह पहल यह दर्शाती है कि पार्टी अब महिला मतदाताओं को केवल समर्थक नहीं, बल्कि चुनावी निर्णायक शक्ति के रूप में देख रही है — एक ऐसी शक्ति, जो इस बार मुंबई के महापालिका चुनाव का रुख तय कर सकती है.
ADVERTISEMENT