Updated on: 04 September, 2024 04:23 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक महिला यात्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की महिला कर्मचारी पर हमला कर दिया है.
प्रतीकात्मक छवि
भारत के विभिन्न राज्यों में हवाई अड्डों पर अराजकता एक आम घटना बन गई है. एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों के बीच मारपीट की भी खबरें आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला अब मुंबई एयरपोर्ट से भी सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक महिला यात्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की महिला कर्मचारी पर हमला कर दिया है. घटना के बाद महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि 1 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री ने ग्राउंड ऑपरेशंस पार्टनर के एक स्टाफ सदस्य के साथ दुर्व्यवहार किया. ड्यूटी मैनेजर ने तुरंत सीआईएसएफ को घटना की जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई के अनुसार यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया.
एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा, `ग्राउंड ऑपरेशंस पार्टनर के स्टाफ सदस्य के साथ दुर्व्यवहार करने वाले यात्री को प्रक्रिया के अनुसार पुलिस को सौंप दिया गया है.` रिपोर्ट के अनुसार प्रवक्ता ने कहा, "एयर इंडिया एक्सप्रेस हमारे मेहमानों, कर्मचारियों और हमारे भागीदारों की सुरक्षा और भलाई को खतरे में डालने वाले किसी भी व्यवहार के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति दोहराता है."
मंगलवार देर रात नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की खबरें आईं, लेकिन विशाखापत्तनम में उतरने के बाद गहन जांच में यह खबर झूठी साबित हुई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विशाखापत्तनम एयरपोर्ट के निदेशक एस राजा रेड्डी ने बताया कि किसी ने दिल्ली पुलिस को फोन कर बताया था कि विमान में बम है. इसे देखते हुए पुलिस ने एविएशन कंपनी और विशाखापत्तनम एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक रेड्डी ने बताया, ``विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और विमान की गहन जांच के बाद पता चला कि बम की खबर अफवाह थी.`` उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम जाने वाले विमान में 107 यात्री सवार थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT