Updated on: 16 April, 2025 03:23 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
मुंबई के कांदिवली (पूर्व) स्थित म्हाडा रोड नं. 1 पर फर्जी डॉक्टर द्वारा वर्षों से बिना किसी मेडिकल पंजीकरण के "जन सेवा" नामक अवैध अस्पताल चलाया जा रहा था.
अक्षय येडगे ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में ढील बरतेगा तो मनसे पूरे मुंबई में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी.
मुंबई, कांदिवली (पूर्व), म्हाडा रोड नं. 1: एक ओर जहां सरकार और प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने के दावे करते हैं, वहीं दूसरी ओर कांदिवली (पूर्व) स्थित म्हाडा कॉलोनी रोड नंबर 1 में गुड्डू अलागू सिंह नामक एक व्यक्ति द्वारा "जन सेवा" के नाम पर वर्षों से एक गैर-कानूनी अस्पताल चलाया जा रहा था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस अस्पताल के खिलाफ पूर्व में मामला दर्ज होने के बावजूद यह बेधड़क चलता रहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पहले भी हुई थी शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर 2021 को इस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ समतानगर पुलिस द्वारा गैर-पंजीकरण के तहत मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के पीछे भी नगरपालिका के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई थी. बावजूद इसके, "जन सेवा" अस्पताल बिना किसी लाइसेंस, मेडिकल डिग्री या मान्यता के वर्षों तक स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने का ढोंग करता रहा.
प्रशासन ने दिखाई उदासीनता
स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने प्रशासन से कई बार लिखित में शिकायत की, और आखिरी बार 10 फरवरी 2025 को समतानगर पुलिस स्टेशन एवं आर/दक्षिण महानगरपालिका के चिकित्सा अधिकारी को पत्राचार कर कार्रवाई की मांग की गई थी. लेकिन अफसोस की बात है कि किसी भी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
मनसे ने संभाली कमान
प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज़ होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जनहित में मोर्चा खोल दिया. मनसे के कांदिवली शाखा अध्यक्ष अक्षय येडगे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. शांतिपूर्ण लेकिन असरदार विरोध के बाद आखिरकार "जन सेवा" नामक यह अवैध अस्पताल बंद करवा दिया गया.
स्थानीय जनता ने जताई राहत की सांस
प्रदर्शन के दौरान मीनाक्षी महाडिक, आसिफ शेख, विवेक वाडकर, गजानन महाडिक और आशा चंदर सहित कई स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे. नागरिकों ने बताया कि इस अस्पताल में योग्य डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के बावजूद इलाज किया जा रहा था, जिससे कई बार मरीजों की जान को खतरा उत्पन्न हुआ.
मनसे की मांग: फर्जी डॉक्टर पर दर्ज हो मामला
मनसे का स्पष्ट कहना है कि सिर्फ अस्पताल को बंद कर देना पर्याप्त नहीं है. पार्टी ने मांग की है कि गुड्डू अलागू सिंह जैसे फर्जी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और व्यक्ति जनता की जान से खिलवाड़ न कर सके.
अक्षय येडगे ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में ढील बरतेगा तो मनसे पूरे मुंबई में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जनहित और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए ऐसे फर्जीवाड़े पर कड़ा एक्शन बेहद जरूरी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT