Updated on: 21 July, 2025 03:25 PM IST | Mumbai
अमेय डबली और भक्त भागवत प्रभु का "कृष्णा – म्यूज़िक, ब्लिस एंड बियॉन्ड" प्रोग्राम हाल ही में मुंबई के जमशेद भाभा थिएटर (NCPA) में आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम उनके 11 शहरों के टूर का हिस्सा था और मुंबई में दो शोज़ हुए.
यह एक आध्यात्मिक और संगीत से भरपूर भक्ति उत्सव था, जिसने मुंबईकरों को गहरी आध्यात्मिक ऊर्जा से रोशन किया.
हाल ही में मुंबई के मशहूर जमशेद भाभा थिएटर (NCPA) में कुछ खास हुआ. जहां अमेय डबली का आध्यात्मिक और संगीत से भरा प्रोग्राम ‘कृष्णा – म्यूज़िक, ब्लिस एंड बियॉन्ड’ की मन मोहने वाली संध्या सफल हुई. यह उनके 11 शहरों के टूर का हिस्सा है. मुंबई में दो शोज़ हुए और दोनों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी जहां छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई संगीत की धुनों पर झूमता और तालियाँ बजाता दिखा. यह एक अलग तरह की भक्ति उत्सव था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
View this post on Instagram
इस शाम की सबसे खास बात रही भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर भक्त भागवत प्रभु के परफॉर्मेंस की. उन्होंने भगवद् गीता पर एक ज़बरदस्त और भावपूर्ण रैप प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. आज के समय में जहाँ भक्ति और अध्यात्म को कई बार बोरिंग समझा जाता है, वहीं इस युवा ने दिखा दिया कि भक्ति भी कूल, मॉडर्न और दिल को छू लेने वाली हो सकती है.
इस मंच अमेय डबली ने कहा, "कृष्णा – म्यूज़िक, ब्लिस एंड बियॉन्ड का मकसद पूरे देश को दिखाना है कि भक्ति गहरी ही नहीं, मज़ेदार भी हो सकती है. जब मैं एक पाँच साल के बच्चे को भक्ति में झूमते देखता हूँ, तो मुझे उसमें कृष्ण की झलक दिखती है… अगर वो कर सकता है, तो हम सब कर सकते हैं. आइए, इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनिए और अपने भीतर एक नई रोशनी को महसूस कीजिए!"
View this post on Instagram
अपनी अनोखी गायकी, कहानी कहने के अंदाज़ और दिल से जुड़ी बातों के साथ, अमेय डबली ने फिर साबित किया कि वो सिर्फ गायक नहीं, एक पूरा अनुभव हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT