Updated on: 08 November, 2024 09:43 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के करीब आते ही, मनसे के वरिष्ठ नेता अखिल चित्रे का शिवसेना (UBT) में शामिल होना एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर है.
X/Pics, Aaditya Thackeray
Akhil Chitre joins Shiv Sena UBT: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. इसी बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को एक बड़ा झटका लगा है जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और विद्यार्थी सेना के महासचिव अखिल चित्रे ने मनसे छोड़कर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में शामिल हो गए है. अखिल चित्रे ने शिवसेना (UBT) में प्रवेश करते हुए आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी का हाथ थामा. इस कदम को मनसे के लिए एक बड़ी सियासी हानि और शिवसेना (UBT) के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक सफलता माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आज महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेनेचे सरचिटणीस अखिल चित्रे जी ह्यांनी शिवबंधन बांधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षात प्रवेश केला.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) November 7, 2024
त्यांच्यासह मनविसेचे कार्यकारिणी सदस्य शैलेश कुंदर जी, मनविसेचे उपाध्यक्ष संतोष राणे जी, वांद्रे पूर्व उपविभाग अध्यक्ष सलमान खान जी व इतर… pic.twitter.com/oc2yfptouf
शिवसेना (UBT) में चित्रे को वेलकम करते हुए आदित्य ठाकरे ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के महासचिव अखिल चित्रे शिव बंधन बांधकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी में शामिल हो गये. उनके साथ मनसे कार्यकारी सदस्य शैलेश कुंदर, उपाध्यक्ष संतोष राणे, बांद्रा पूर्व सब डिवीजन अध्यक्ष सलमान खान और अन्य कार्यकर्ता भी पार्टी में शामिल हुए.”
धन्यवाद आदित्य जी, समोर प्रचंड मोठी आव्हानं असली तरी न डगमगता, कोणताही समझोता न करता लढणाऱ्या ठाकरी विचारांचाच मी पाईक आहे. बरबटलेलं राजकारण नितळ करायचं आहे, महाराष्ट्र मोठया आशेने तुमच्याकडे पाहतो आहे आणि ह्या प्रवासाचा साक्षीदार होण्याची संधी तुम्ही मला आणि माझ्या सहकाऱ्यांना… https://t.co/0fJ7KGPlIL
— Akhil Chitre अखिल चित्रे (@akhil1485) November 7, 2024
चित्रे ने आदित्य ठाकरे के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “धन्यवाद आदित्य जी, आगे बहुत बड़ी चुनौतियाँ हैं, हम बिगड़ी हुई राजनीति को ठीक करना चाहते हैं. ठाकरे परिवार की ओर महाराष्ट्र की जनता बड़ी आशा से देखती है और आपने मुझे और मेरे साथियों को इस यात्रा का गवाह बनने का अवसर दिया है. इसके लिए शुक्रिया.”
अखेर मला पक्षाबाहेर ढकलण्यात त्यांना यश आलं... खंत एकंच की खंजीर समोरून नाही, मागून नाही तर शेजारी बसून खुपसला गेला... राजसाहेब तुम्हाला खरंच बडव्यांनी घेरलं आहे सावध रहा.... असो, जय महाराष्ट्र!
— Akhil Chitre अखिल चित्रे (@akhil1485) November 7, 2024
बता दें, मनसे को बाय-बाय करने से पहले अखिल चित्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अंततः वे मुझे पार्टी से बाहर धकेलने में सफल हो गये... अफसोस केवल इस बात का है कि खंजर सामने से नहीं, पीछे से नहीं, मेरे बगल में बैठकर मारा गया... राज साहब, आप सचमुच बुरे लोगों से घिरे हुए हैं, सावधान रहें... जय महाराष्ट्र!” इस बयान से स्पष्ट होता है कि चित्रे का पार्टी से विदा होना किसी सौहार्दपूर्ण स्थिति में नहीं हुआ और उन्होंने मनसे नेतृत्व के प्रति अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT