Updated on: 23 March, 2024 09:19 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
दिल्ली से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचना काफी आसान हो गया है. लेकिन...
मुंबई से अयोध्या तक दैनिक ट्रेन चलने से लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी/स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की असुविधा भी दूर हो जाएगी.
मध्य रेलवे के प्रबंधक, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि ट्रेन संख्या 22103 अयोध्या छावनी सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाए ताकि यात्रियों की संख्या में वृद्धि के कारण अयोध्या धाम की यात्रा में कोई समस्या न हो. अयोध्या धाम में भगवान राम के मंदिर निर्माण के बाद श्री राम के दर्शन के लिए मुंबई से अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं आसानी हो. इसी लिए रेल प्रबंधकों ने इस पर सकारात्मक विचार करने का वादा किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई से अयोध्या तक दैनिक ट्रेन चलने से लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी/स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की असुविधा भी दूर हो जाएगी. इस समय डाॅ. रमाशंकर भारतीय, आर.डी. यादव, सुरेश पाल, दीपनारायण मिश्र, अभय झा, दयाशंकर यादव, कृपाशंकर दुबे, ब्रिजेश पाल आदि उपस्थित थे.
बता दें, दिल्ली से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचना काफी आसान हो गया है. दिल्ली से कई ट्रेनों का विकल्प मिल जाते हैं लेकिन वहीं, अगर दूसरे शहरों के लोग भी दर्शन करना चाहते हैं लेकिन इसमें काफी परेशनियां हो रही हैं. श्रद्धालु किसी भी ट्रेन से दिल्ली पहुंच जाएं. यहां से आप कन्फर्म टिकट लेकर अयोध्या पहुंच सकते हैं. दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई से सीधे अयोध्या के लिए ट्रेनें चल रही हैं. इनमें से अधिकतर ट्रेनें नियमित नहीं हैं. इस वह से राम भक्तों को काफी मुसीबतों का सामने करना पड़ता हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT