होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > आर्टिकल > IPS रश्मि शुक्ला ने संभाला DGP का कार्यभार, बोलीं- `महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता...`

IPS रश्मि शुक्ला ने संभाला DGP का कार्यभार, बोलीं- `महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता...`

Updated on: 10 January, 2024 01:06 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

शुक्ला ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से पदभार संभाला.

IPS Rashmi Shukla, Pic/Sameer Markande

IPS Rashmi Shukla, Pic/Sameer Markande

First Woman DGP Of Maharashtra IPS Rashmi Shukla: महाराष्ट्र पुलिस की पहली महिला डीजीपी-रश्मि शुक्ला ने मंगलवार शाम को आधिकारिक तौर पर रजनीश सेठ के बाद अपना पद संभाला है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्ला ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से पदभार संभाला, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2023 को सेठ की सेवानिवृत्ति के बाद अतिरिक्त प्रभार संभाला था. 

दिल्ली से आकर महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में अपना कार्यभार संभालने वाली शुक्ला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- `महिलाओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.` इसके अलावा मीडिया से बातचीत में शुक्ला ने कहा- `कानून और व्यवस्था के लिए महाराष्ट्र की मजबूत प्रतिष्ठा की बात की और इसे बनाए रखने का वादा किया. उन्होंने कहा, `सकारात्मक शुरुआत करते हुए, महिलाओं की सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.`


जब मीडिया ने उनसे पूछा कि जिस बलात्कार मामले में सज्जन जिंदल का नाम लिया गया है, उसमें उनका बयान दर्ज क्यों नहीं किया गया है, तो उन्होंने कहा कि `कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और वह इस मामले को मुंबई पुलिस आयुक्त के सामने उठाएंगी. पदभार संभालने के दौरान रश्मि शुक्ला काफी उत्साहित दिखाई दी. 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK