Updated on: 08 January, 2025 06:05 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मीरा रोड इलाके में पिछले हफ्ते हुई हत्या की घटना के बाद अब एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
प्रतीकात्मक फ़ाइल छवि
हाल ही में मुंबई के मीरा रोड में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश फैल गया जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीरा रोड इलाके में पिछले हफ्ते हुई हत्या की घटना के बाद अब एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. गुस्साई भीड़ ने पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाले रिक्शा चालक की पिटाई की और फिर बदमाश को अर्धनग्न अवस्था में पूरे मोहल्ले में घुमाया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. रविवार की शाम जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई, उन्होंने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.रिक्शा चालक 12 साल की बच्ची को कई दिनों से परेशान कर रहा था. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय राजू वर्मा के रूप में हुई. 5 जनवरी रविवार की शाम लड़की काम के सिलसिले में बाहर गई थी. राजू ने लड़की को सार्वजनिक शौचालय में जाने का इशारा किया. रिक्शेवाले की मंशा भांपकर लड़की वहां से भाग गई. घर पहुंचकर उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया.
पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक राजू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लालू तुरे के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की गई है. पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने रिक्शा चालक की छेड़छाड़ की सूचना कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को दी.
सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रिक्शा चालक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की को दोबारा उस जगह पर आने के लिए कहा गया. नाबालिग लड़की को आता देख रिक्शा चालक फिर से अश्लील इशारे करते पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने आरोपी रिक्शा चालक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT