Updated on: 14 May, 2024 03:19 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार देर शाम भयानक आंधी-तूफान के चलते एक होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया.
X/Pics
Nana Patole: मुंबई में सोमवार को तब हड़कंप मच गया, जब घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध विज्ञापन होर्डिंग गिर गया, इसके बाद 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 88 से अधिक घायल हुए हैं. इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है और करीब 88 लोग घायल हो गए हैं, हादसा बेहद दर्दनाक है. हालांकि सरकार ने इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है, लेकिन यह सहायता बहुत कम है. इस राशि को बढ़ाया जाना चाहिए और घायलों के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार, मुंबई नगर निगम द्वारा वहन किया जाना चाहिए.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नाना पटोले ने आगे कहा कि `राज्य में भ्रष्ट गठबंधन सरकार के कारण मुंबई की हालत बहुत खराब हो गई है, मुंबई शहर बर्बाद हो गया है. घाटकोपर में लगा होर्डिंग इसका उदाहरण है, शहर भर में ऐसे हजारों होर्डिंग्स अनाधिकृत तरीके से लगाए जा रहे हैं. ऐसे अनधिकृत होर्डिंग मुंबई नगर निगम, राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के आशीर्वाद के बिना नहीं लगाए जा सकते. घाटकोपर में होर्डिंग लगाने की इजाजत किसने दी, इसके पीछे कौन सा राजनीतिक नेता था, इन सबकी गहन जांच होनी चाहिए और असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.`
उन्होंने बताया कि अवैध होर्डिंग हो या जर्जर इमारतें, नगर निगम सिर्फ नोटिस भेजकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का काम करता है और हादसे के बाद तत्काल कार्रवाई की जाती है. पिछले दो साल से मुंबई नगर निगम में प्रशासनिक कामकाज चल रहा है. सत्ताधारी दल के दो पालक मंत्रियों ने मनपा कार्यालय में अपना कार्यालय बना लिया है. ये दोनों संरक्षक मंत्री क्या सो रहे थे? बीएमसी दफ्तर सिर्फ वसूली का काम क्यों कर रहा था?` नाना पटोले ने यह भी कहा कि `अब हादसे के बाद बीजेपी नेता जिम्मेदारी से बचकर दूसरों पर दोष मढ़ने का काम कर रहे हैं.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT