Updated on: 22 February, 2024 12:11 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को गन्ने का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 की अवधि में मूल्य में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है.
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को गन्ने का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 की अवधि में मूल्य में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है. चीनी मिलों की ओर से 2024-25 में 340 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का निर्णय लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ``हमारी सरकार देशभर के किसानों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में गन्ना खरीद मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना किसानों को फायदा होगा.``
आंकड़ों की मानें तो इस फैसले से गन्ने की कीमत में इस फैसले से गन्ने की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी हुई है. इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा से किसानों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी.
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण आबादी को लाभ पहुंचाने के लिए अतिरिक्त गतिविधियों को शामिल करके राष्ट्रीय पशुधन मिशन में और संशोधन को मंजूरी भी दी. इसके अलावा पशु पालने के लिए भी सरकार अलग से 10 करोड़ रुपये का बजट देगी.
गन्ने की एएफपी बढ़ाने को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीसीईए ने 2024-25 के लिए 10.25 प्रतिशत की चीनी रिकवरी दर पर गन्ने की प्रति क्विंटल 340 रुपये होने की मंजूरी दी है.
अनुराग ठाकुर ने मीडिया बातचीत में कहा कि हमारी सरकार कृषि बेहतरी के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, ``यह गन्ने की अब तक की सबसे अधिक कीमत है, जो मौजूदा सत्र 2023-24 के लिए गन्ने की एफआरपी से करीब आठ प्रतिशत अधिक है.``
ADVERTISEMENT