Updated on: 29 October, 2025 10:26 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे से पहले पुलिस ने 29 अक्टूबर को पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक रोक लगाई है. यह निर्णय NESCO प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 के दौरान सुरक्षा कारणों से लिया गया है.
X/Pics, Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे गोरेगांव स्थित NESCO प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के मद्देनज़र मुंबई पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर अस्थायी यातायात प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार, इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 प्रदर्शनी के दौरान VVIPs के आगमन को देखते हुए वाकोला फ्लाईओवर से लेकर दहिसर टोल नाका तक पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे (WEH) पर भारी मोटर वाहनों (HMV) का आवागमन दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश दक्षिण एवं उत्तर दोनों दिशाओं में लागू रहेगा.
पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के काफिले की आवाजाही और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम एहतियाती रूप से उठाया गया है. अधिकारियों ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि भीड़भाड़ की स्थिति से बचा जा सके.
नेस्को, गोरेगाव (पूर्व) येथे `इडिया मॅरिटाईम वीक - २०२५` हा कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला आहे.
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) October 28, 2025
या पार्श्वभूमीवर, २९ ऑक्टोबर २०२५ रोजी दुपारी २.०० ते रात्री ९.०० वाजेपर्यंत खालील वाहतूक व्यवस्था लागू राहतील.#MTPTrafficUpdates pic.twitter.com/HSJztOai5s
इस दौरान गोरेगांव, अंधेरी, मालाड और बांद्रा क्षेत्र के प्रमुख सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगों की यात्रा आवश्यक नहीं है, वे इस समयावधि में WEH पर यात्रा करने से बचें.
मुंबई पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि छोटे और हल्के वाहन (LMV) जैसे निजी कारें और टैक्सियां, निर्धारित सुरक्षा समय में कुछ प्रतिबंधों के साथ आवागमन कर सकेंगी, लेकिन भारी मालवाहक ट्रकों और कंटेनरों को पूरी तरह से रोका जाएगा.
इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में देश-विदेश के समुद्री क्षेत्र से जुड़े प्रमुख अधिकारी, विशेषज्ञ और उद्यमी भाग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगा, जिसमें वे भारत की ब्लू इकॉनॉमी, बंदरगाह विकास और समुद्री सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे. पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के X (Twitter) हैंडल पर अपडेट्स देखें और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी प्राप्त करें ताकि असुविधा से बचा जा सके.
ADVERTISEMENT