Updated on: 17 December, 2024 07:50 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
दोनों ट्रेनों को 15 कोचों में अपग्रेड किया गया है और ये चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल तक तेज गति से चलेंगी.
पश्चिम रेलवे की मुंबई लोकल ट्रेन (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे ने कुछ लोकल ट्रेनों के समय और ठहराव में कुछ अस्थायी बदलाव किए हैं. अंधेरी-विरार लोकल भायंदर में पूरी होगी और नालासोपारा लोकल भायंदर से चलेगी. दोनों ट्रेनों को 15 कोचों में अपग्रेड किया गया है और ये चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल तक तेज गति से चलेंगी. मुंबई लोकल ट्रेन का समय भाईंदर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पश्चिम रेलवे ने चुनिंदा लोकल सेवाओं के समय और स्टॉपेज में बदलाव किया है. सोमवार से ये बदलाव अस्थायी होंगे. वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, लोकल ट्रेन नंबर 92019 अंधेरी-विरार (सुबह 6:49 बजे) को भाईंदर में ही छोटा कर दिया जाएगा. इसी तरह ट्रेन संख्या 90648 नालासोपारा (16:08 बजे) के बजाय 16:24 बजे भायंदर स्टेशन से रवाना होगी.
ट्रेन नंबर 90208 भायंदर-चर्चगेट (सुबह 8 बजे) और 90249 चर्चगेट-नालासोपारा (9:30 बजे) में अब 12 कोच की जगह 15 कोच होंगे. ये ट्रेनें अब चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल तक तेज गति से चलेंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हाल ही में एक और एसी लोकल सेवा का विस्तार किया गया है. जिसके चलते 12 सामान्य सेवाओं को हटाना पड़ा. रेलवे के इस फैसले का भाईंदर में विरोध हुआ और यात्री पिछले कई दिनों से हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. कहा जा रहा है कि रेलवे ने ये बदलाव भाईंदर पर फोकस करते हुए नाराज यात्रियों को मनाने के लिए परीक्षण के तौर पर किए हैं.
सोमवार, 16 दिसंबर को प्रभावी हुए परिवर्तनों के कारण, स्टेशनों पर संकेतक पूरे दिन अस्पष्ट रहे. चर्नी रोड स्टेशन पर एक यात्री ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संकेतक सुबह 11:57 बजे गोरेगांव लोकल दिखाता है, जबकि 12:22 बजे बोरीवली लोकल दिखाता है. इंडिकेटर में आई इन गड़बड़ियों के कारण यात्रियों को दिनभर दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दादर स्टेशन पर एक यात्री पूर्वेश शाह ने कहा कि उन्होंने इंडिकेटर देखकर एसी लोकल का टिकट खरीदा, लेकिन बाद में पता चला कि ट्रेन पहले ही निकल चुकी है. रेलवे इन टिकटों का कोई मुआवजा भी नहीं दे रहा है, ऐसे में एसी लोकल यात्रियों को कैसे प्रोत्साहन मिलेगा, वे टिकट क्यों खरीदेंगे.
गौरतलब है कि एसी सेवाओं की संख्या बढ़कर 109 हो गयी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि `एसी लोकल ट्रेनों में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के अनुसार एसी सेवा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में चल रही नॉन-एसी लोकल ट्रेनों को एसी में बदल दिया गया है. चर्चगेट से विरार तक नई एसी लोकल ट्रेनें 7 और विरार से चर्चगेट तक 6 एसी लोकल ट्रेनें बढ़ाई गई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT