Updated on: 15 July, 2025 08:22 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मीरा भाईंदर में 15 जुलाई 2025 को "हमारी मराठी, हमारी भारतीय भाषा" संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है.
X/Pics, Harshvardhan Sapkal
मीरा भाईंदर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से भाषा के आधार पर तनाव की घटनाएं बढ़ी हैं. इन घटनाओं से समाज में द्वेष और विवाद फैलने की स्थिति पैदा हो रही है. आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि कुछ राजनीतिक फायदे के लिए इस तनाव को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने आगे बढ़ते हुए, आज 15 जुलाई 2025 को “हमारी मराठी, हमारी भारतीय भाषा” संवाद संगोष्ठी का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई और महाराष्ट्र का इतिहास इस बात का गवाह है कि यहां देश के विभिन्न हिस्सों से लोग रोजगार और व्यापार के लिए आते रहे हैं. मुंबई, जो कि देश की आर्थिक राजधानी है, हमेशा से विभिन्नता में एकता का प्रतीक रहा है. यहां आने वाले लोग अपनी बेहतर जिंदगी के लिए आते हैं, और इस शहर ने हमेशा उनका स्वागत किया है. लेकिन कुछ असमाजिक तत्व और राजनीतिक लाभ के लिए इस पहचान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे जैसे राज्य से बाहर के नेता भड़काऊ बयान दे कर इस विवाद को और बढ़ावा दे रहे हैं, जो कि समाज में और भी तनाव का कारण बन रहे हैं.
महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटीच्या वतीने “मराठी भाषा कार्यशाळा” या कार्यक्रमाचे आयोजन मंगळवार, दि.१५ जुलै २०२५ रोजी, दुपारी २.३० वाजता, अस्मिता क्लब, नयानगर, मिरा रोड येथे करण्यात आले आहे.
— Harshwardhan Sapkal (@INCHarshsapkal) July 14, 2025
तरी आपण सर्वांनी भाषाविषयक संवाद, भाषेच्या सौंदर्याची जपणूक आणि नव्या दृष्टिकोनातून… pic.twitter.com/xgge9xvhqu
स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के आगामी चुनावों को लेकर यह विवाद जानबूझकर खड़ा किया गया है. इसके पीछे राजनैतिक फायदे की मंशा साफ दिखती है. हालांकि यह विवाद किसे फायदा पहुंचा रहा है, यह सबको पता है, लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान आम जनता को हो रहा है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए, समाज में एकता और सौहार्द बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.
यह संवाद संगोष्ठी मीरा रोड के नयानगर स्थित अस्मिता क्लब में दोपहर 2:30 बजे आयोजित की जाएगी. कांग्रेस के नेता गणेश पाटील ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी और सभी से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देंगे, ताकि समाज में फैला यह विवाद शांत हो सके और सभी समुदायों के बीच सामंजस्य बना रहे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT