Updated on: 10 November, 2024 05:16 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पश्चिम रेलवे ने त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा और भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से नई दिल्ली, भुज और हिसार के बीच विशेष किराए पर ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
Representational Image
पश्चिम रेलवे ने बताया है कि त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर ट्रेनें चलाई जाएंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच विशेष सुपरफास्ट ट्रेन (ट्रेन संख्या 04001/04002) 10, 13, और 16 नवंबर को मुंबई से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 8:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह, नई दिल्ली से 12 और 15 नवंबर को रात 10:40 बजे चलकर अगले दिन रात 9:00 बजे मुंबई पहुंचेगी. इस ट्रेन का रास्ते में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा और मथुरा स्टेशनों पर ठहराव होगा.
इसके अलावा, बांद्रा टर्मिनस से भुज और हिसार के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी:
>> बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 09037/09038): यह ट्रेन 12, 14 और 17 नवंबर को चलेगी. यह बांद्रा से रात 11:45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:05 बजे भुज पहुंचेगी. वापसी में भुज से 13, 16 और 18 नवंबर को शाम 7:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
>> बांद्रा टर्मिनस-भुज-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 09029/09030): 13 और 14 नवंबर को यह ट्रेन बांद्रा से रात 11:25 बजे चलकर अगले दिन 2:30 बजे भुज पहुंचेगी और वापसी में भुज से शाम 7:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:45 बजे वलसाड पहुंचेगी.
>> बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 09471/09472): 18 नवंबर को यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे बांद्रा से रवाना होकर अगले दिन 3:30 बजे भुज पहुंचेगी. वापसी में भुज से 17 नवंबर को शाम 7:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
>> बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 04726/04725): 12 नवंबर को यह ट्रेन सुबह 9:30 बजे बांद्रा से चलेगी और अगले दिन सुबह 11:10 बजे हिसार पहुंचेगी. वापसी में हिसार से 11 नवंबर को सुबह 5:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
बुकिंग 10 नवंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT