एक साथ चुनावी नतीजे देखते लोग. (फोटो-अनुराग अहीरे)
घाटकोपर पश्चिम में भाजपा के प्रवीण चेडा कार्यालय में बड़ी स्क्रीन पर चुनावी नतीजे देखे जा रहे हैं. (फोटो-शादाब खान)
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को देखें तो एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. (फोटो-शादाब खान)
लोकसभा चुनाव देश का महापर्व माना जाता है, जिसे मुंबई के कई इलाकों में लोग साथ मिलकर मना रहे हैं. (फोटो-अनुराग अहीरे)
लोगों के बीच चर्चा है कि दो बार सत्ता में आ चुकी एनडीए सरकार फिर से सरकार बनाएगी या इस बार इंडिया गठबंधन अपना जादू बिखेरने वाला है. (फोटो-अनुराग अहीरे)
इस कांटे की टक्कर को देखते हुए लोग काफी उत्साहित भी नज़र आ रहे हैं. (फोटो-अनुराग अहीरे)
चुनावी मतदान में प्रतिशत की बात करें तो गर्मी के चलते मतदान के प्रतिशत में भी काफी कमी दर्ज की गई थी. इसका असर पर रिजल्ट पर दिखाई पड़ सकता है. (फोटो-अनुराग अहीरे)
मुंबई में कई जगहों पर अच्छी व्यवस्था न होने के कारण मतदान करने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. (फोटो-अनुराग अहीरे)
वहीं, ठाणे के मुंब्रा में देर रात तक वोटिंग हुई थी. इस बार चुनावी नतीजों पर सबकी पैनी नज़र है. (फोटो-अनुराग अहीरे)
ADVERTISEMENT