होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > फोटो > Photos: `धम्म दीक्षा` सम्मेलन में परिवार के साथ शामिल हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
Photos: `धम्म दीक्षा` सम्मेलन में परिवार के साथ शामिल हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
Share :
International Buddhist Conference: मुंबई में बौद्ध धर्म पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन `धम्म दीक्षा` में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अपने परिवार के साथ शामिल होते दिखाई दिए. इस दौरान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के हजारों अनुयायियों की भीड़ महालक्ष्मी रेस कोर्स मैदान में जमा हुई थी. देखें इससे जुड़ी तस्वीरें- (Photographer - Sameer Markande)
Updated on : 17 December, 2023 01:34 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
Buddha Dhamma Diksha golden jubilee celebration in Mumbai
Share:
भगवान बुद्ध की वंदना करते हुए सम्मलेन की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में पूरे महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने `भीम गीत` गाए.
Share:
राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने सम्मेलन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Share:
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सम्मेलन का उद्देश्य शांति को बढ़ावा देना बताया.
Share:
रामदास अठावले ने बताया कि सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने रूसी-यूक्रेनी सरकारों से पूर्वी यूरोप में संघर्ष बंद करने की अपील की थी.
Share:
मुंबई में बौद्ध धर्म पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन `धम्म दीक्षा` से एक दिन पहले शुक्रवार को सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं ने मध्य मुंबई के वर्ली उपनगर में एक भव्य रैली निकाली थीं.
Share:
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर धम्म दीक्षा उत्सव समिति द्वारा किया गया था.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK