होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > वोट चोरी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, दादर में सड़क जाम कर भाजपा-चुनाव आयोग को घेरा

वोट चोरी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, दादर में सड़क जाम कर भाजपा-चुनाव आयोग को घेरा

Updated on: 09 August, 2025 02:20 PM IST | mumbai

लोकसभा चुनाव में वोटों में धांधली के आरोपों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस आक्रामक हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दादर में सड़क जाम कर भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पूरे राज्य में आंदोलन की घोषणा की.

X/Pics, Harshvardhan Sapkal

X/Pics, Harshvardhan Sapkal

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की मदद से भाजपा द्वारा वोटों की चोरी के सबूत पेश करने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस आक्रामक मोड में आ गई है. शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दादर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर भाजपा सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता मोहन जोशी, राजन भोसले, किशोर कन्हेरे, अतुल लोंढे, अनंत गाडगिल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

 



 


प्रदर्शन से पहले तिलक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपकाल ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनावी घोटाले को तार्किक ढंग से उजागर किया, लेकिन सरकार ने न तो एसआईटी बनाई और न ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई. इसके बजाय चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से हलफनामा मांगकर हास्यास्पद रवैया अपनाया.

सपकाल ने 1960 के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि नियम 17/18/19 के तहत शिकायत पर तुरंत जांच जरूरी है, फिर देरी क्यों? उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘चिप मंत्री’ और ‘छिपकली मंत्री’ तक कहा. सवाल उठाया कि फडणवीस और भाजपा चुनाव आयोग का बचाव करने क्यों दौड़ पड़ते हैं — “यहां दाल में कुछ काला नहीं, पूरी दाल काली है.”

भाजपा के आरोप कि कांग्रेस ने मतदान के दौरान आपत्ति क्यों नहीं जताई, पर सपकाल ने कहा कि पार्टी ने मतदान के वक्त और बाद में भी आपत्तियां दर्ज कराई हैं, हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं और चुनाव आयोग को सबूत सौंपे हैं. भाजपा सिर्फ भ्रम फैलाकर मुद्दा भटकाना चाहती है.

सपकाल ने घोषणा की कि कांग्रेस पूरे महाराष्ट्र में रैलियों, पदयात्राओं और जनसभाओं के जरिए मतदान में धांधली के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेगी, ताकि जनता तक सच्चाई पहुंचे.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK