Updated on: 09 August, 2025 02:20 PM IST | mumbai
लोकसभा चुनाव में वोटों में धांधली के आरोपों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस आक्रामक हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दादर में सड़क जाम कर भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पूरे राज्य में आंदोलन की घोषणा की.
X/Pics, Harshvardhan Sapkal
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की मदद से भाजपा द्वारा वोटों की चोरी के सबूत पेश करने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस आक्रामक मोड में आ गई है. शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दादर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर भाजपा सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता मोहन जोशी, राजन भोसले, किशोर कन्हेरे, अतुल लोंढे, अनंत गाडगिल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
काल झालेल्या पत्रकार परिषदेत विरोधी पक्षनेते राहुलजी गांधी यांनी ठोस डेटासह मतचोरीचे पुरावे सादर करत भारतीय निवडणूक आयोगाचा भांडाफोड केला. तसेच त्यांनी भाजपने निवडणूक आयोगाशी संगनमत करून लोकशाहीवर कसा डाका टाकला, याचा पर्दाफाश केला.
— Harshwardhan Sapkal (@INCHarshsapkal) August 8, 2025
आज त्याच मतचोरीच्या तीव्र निषेधार्थ मुंबईच्या… pic.twitter.com/4R6nttoDcP
प्रदर्शन से पहले तिलक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपकाल ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनावी घोटाले को तार्किक ढंग से उजागर किया, लेकिन सरकार ने न तो एसआईटी बनाई और न ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई. इसके बजाय चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से हलफनामा मांगकर हास्यास्पद रवैया अपनाया.
सपकाल ने 1960 के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि नियम 17/18/19 के तहत शिकायत पर तुरंत जांच जरूरी है, फिर देरी क्यों? उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘चिप मंत्री’ और ‘छिपकली मंत्री’ तक कहा. सवाल उठाया कि फडणवीस और भाजपा चुनाव आयोग का बचाव करने क्यों दौड़ पड़ते हैं — “यहां दाल में कुछ काला नहीं, पूरी दाल काली है.”
भाजपा के आरोप कि कांग्रेस ने मतदान के दौरान आपत्ति क्यों नहीं जताई, पर सपकाल ने कहा कि पार्टी ने मतदान के वक्त और बाद में भी आपत्तियां दर्ज कराई हैं, हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं और चुनाव आयोग को सबूत सौंपे हैं. भाजपा सिर्फ भ्रम फैलाकर मुद्दा भटकाना चाहती है.
सपकाल ने घोषणा की कि कांग्रेस पूरे महाराष्ट्र में रैलियों, पदयात्राओं और जनसभाओं के जरिए मतदान में धांधली के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेगी, ताकि जनता तक सच्चाई पहुंचे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT