Updated on: 05 September, 2025 10:07 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
BJP on Karjat Halal Township: मुंबई के पास करजत में मुस्लिम-ओनली ‘हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप’ को लेकर विवाद छिड़ गया है. भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने इसे “ज़मीन जिहाद” बताते हुए सरकार और केंद्र से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
X/Pics, Keshav Upadhye
मुंबई के पास रायगढ़ जिले के करजत में विकसित की जा रही एक टाउनशिप को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि इस टाउनशिप को विशेष रूप से “हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप” के रूप में मुस्लिम समुदाय को ध्यान में रखकर प्रमोट किया जा रहा है. टाउनशिप के विज्ञापनों में यह दावा किया जा रहा है कि यहाँ समाज के सभी पहलू हलाल मान्यताओं के अनुरूप होंगे. इसी वजह से अब राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक पाकिस्तान आपण भोगतो आहोत. आता फाळणीची बीजे पुन्हा रोवू देऊ नका. धर्माच्या आधारावर मुंबईच्या आसपास उभे राहणाऱ्या
— Keshav Upadhye (@keshavupadhye) September 5, 2025
‘हलाल लाईफस्टाईल टाउनशिप’ निर्माण करून समाजात धार्मिक भेदाच्या भिंती बांधू पाहणाऱ्यावर कारवाई व्हायलाच हवी.
सर सय्यद अहमद खानने १८५७ च्या स्वांतत्र समरानंतर प्रथम…
महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने इस मामले को लेकर X (पूर्व ट्विटर) पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने लिखा, “हम पहले से ही एक पाकिस्तान से पीड़ित हैं, अब विभाजन के बीज फिर से न बोएँ. जो लोग मुंबई के आसपास धर्म आधारित ‘हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप’ बसाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”
उपाध्ये ने इस टाउनशिप को भारत की अखंडता के लिए “खतरे की घंटी” बताया. उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि “1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद सर सैयद अहमद खान ने सबसे पहले मुसलमानों के लिए अलग आरक्षित सीटों की मांग की थी. उसी तरह आज करजत की यह टाउनशिप समाज में विभाजन का बीज बो रही है.”
भाजपा प्रवक्ता ने विज्ञापनों में दिए गए कुछ उदाहरणों का ज़िक्र करते हुए लिखा कि “समाज में सब कुछ हलाल होगा, बच्चे जालीदार टोपी पहनेंगे, महिलाएँ बुर्का पहनेंगी” जैसी बातें भारत के संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला हैं. उन्होंने इसे “जमीन जिहाद” करार देते हुए कहा कि अगर आज ऐसी टाउनशिप बसाई गईं तो कल हर जिले और गाँव में धर्म आधारित बस्तियाँ बनने लगेंगी, जो सामाजिक एकता और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.
उपाध्ये ने इस मसले पर राज्य सरकार और केंद्र को तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने अपने पोस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी टैग करते हुए लिखा कि “महाराष्ट्र में किसी भी जिहाद या फ़तवे की कोई जगह नहीं है. धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
इस विवाद के सामने आने के बाद राज्य सरकार पर अब दबाव बढ़ रहा है कि वह इस तथाकथित “हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप” की जाँच कराए और स्थिति को स्पष्ट करे. आने वाले दिनों में यह मुद्दा महाराष्ट्र की राजनीति में और गर्माने वाला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT