Updated on: 20 May, 2024 02:25 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हिंदी फिल्म एक्टर धर्मेंद्र को उनके कूल और मजेदार अंदाज के लिए जाना जाता है. फिल्मों में कई मस्तमौला किरदार निभा चुके धर्मेंद्र रियल लाइफ में भी कूल है. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ दिलचस्प बातें शेयर करते रहते हैं.
पैपराजी पर भड़के धर्मेंद्र (फोटो/योगेन शाह)
हिंदी फिल्म एक्टर धर्मेंद्र को उनके कूल और मजेदार अंदाज के लिए जाना जाता है. फिल्मों में कई मस्तमौला किरदार निभा चुके धर्मेंद्र रियल लाइफ में भी कूल है. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ दिलचस्प बातें शेयर करते रहते हैं. सोमवार को धर्मेंद्र थोड़े गुस्से में और इरिटेट होते नज़र आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दरअसल, सोमवार को धर्मेंद्र मुंबई के एक स्कूल में वोट डालने पहुंचे थे. वोट डालकर बाहर निकलते समय धर्मेंद्र पैपराजी पर नाराज़ हो गए. सवाल करने वाले को भी नसीहत दे दी.
वोट डालने गए धर्मेंद्र को आया गुस्सा
88 साल के धर्मेंद्र, बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्टर्स में से एक हैं. ‘शोले’ में वीरू का यादगार किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र सोमवार को जुहू में वोट डालने पहुंचे थे. लाल कलर की चेक शर्ट और ब्लैक हैट में धर्मेंद्र हमेशा की तरह बहुत कूल लग रहे थे.
पैपराजी वरिंदर चावला के एक वीडियो में धर्मेंद्र एक कैमरापर्सन के किसी वोटिंग से जुड़े सवाल से इरिटेट होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो बोलते नजर आ रहे हैं, `यार अच्छे शहरी बनो, रईस बच्चे बनो, मां-बाप से प्यार करो, आपको मालूम है जो आप मुझसे कहलवाना चाहते हैं.`
हेमा मालिनी भी उतर रही हैं मैदान में
लोकसभा चुनाव 2024 में, सोमवार को पांचवे चरण की वोटिंग चल रही है. धर्मेंद्र की पत्नी, हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं. उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटिंग दूसरे चरण में हो चुकी है. उन्होंने कहा था, ‘आप समझ गए होंगे मैं आज आपसे क्यों बातचीत कर रहा हूं. अपनी हेमा के लिए, हमारी हेमा के लिए. हेमा तीसरी दफा वहां से इलेक्शन लड़ रही है. पिछले इलेक्शन में मैं भी आया था. हेमा को उस नगरी से उस मिट्टी में बेपनाह प्यार हो गया है. वो चाहती है कि वो इसे बहुत सुंदर बना दें.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT