Updated on: 06 July, 2025 07:04 PM IST | Mumbai
पीएनबी लोन घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई नेहल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है.
नेहल मोदी और नीरव मोदी
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से जुड़े एक बड़े घटनाक्रम में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने भारत को सूचित किया है कि नेहल को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सूत्रों के अनुसार, नेहल मोदी के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 3 के अंतर्गत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है. इसके साथ ही, भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और धारा 201 (सबूत मिटाने या छिपाने की साजिश) के तहत भी केस दर्ज किया गया है. इन आरोपों के आधार पर भारत ने अमेरिका से उसका प्रत्यर्पण मांगा था.
नेहल मोदी पर आरोप है कि उसने न केवल नीरव मोदी को भगाने में मदद की, बल्कि सबूतों को नष्ट करने में भी अहम भूमिका निभाई. जांच एजेंसियों का मानना है कि वह घोटाले से संबंधित कई अहम जानकारियों का प्रमुख स्रोत हो सकता है. लंबे समय से अमेरिका में रह रहा नेहल मोदी अब भारतीय एजेंसियों के सीधे निशाने पर है.
इस मामले में 17 जुलाई को अगली सुनवाई होगी, जिसमें नेहल मोदी जमानत की मांग कर सकता है. हालांकि, अमेरिकी अभियोजकों ने संकेत दिए हैं कि वे जमानत का विरोध करेंगे. यदि कोर्ट ने जमानत खारिज की, तो प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है.
गौरतलब है कि नीरव मोदी पहले ही ब्रिटेन में जेल में बंद है और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. ऐसे में नेहल मोदी की गिरफ्तारी भारत की एजेंसियों के लिए कूटनीतिक और कानूनी रूप से एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
भारत सरकार अब उम्मीद कर रही है कि अमेरिका न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाकर नेहल मोदी को जल्द भारत भेजेगा, ताकि इस बहुचर्चित आर्थिक अपराध की कड़ियों को पूरी तरह उजागर किया जा सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT