Updated on: 25 June, 2024 03:14 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Nita Ambani tasted chaat at Varanasi: उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउन्डेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए निमंत्रण देने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर मंदिर में पूजा की.
नीता अंबानी
Nita Ambani tasted chaat at Varanasi: उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउन्डेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए निमंत्रण देने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर मंदिर में पूजा की. इसके बाद नीता अंबानी वाराणसी के काशी चाट भंडार पहुंचीं, जहां उन्होंने टमाटर चाट से लेकर आलू टिक्की तक का लुत्फ उठाया, साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता का भी लुत्फ उठाया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का कंकोत्री चढ़ाने के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां पूजा करने और भगवान शिव को कार्ड देने के बाद नीता अंबानी वाराणसी की एक मशहूर चाट की दुकान पर गईं. वहां बैठकर वाराणसी टमाटर चाट और आलू टिक्की का लुत्फ उठाया.
नीता अंबानी बेटे अनंत और बहू राधिका मर्चेंट की शादी के लिए बाबा काशी विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेने सोमवार को वाराणसी गईं. वहां काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद वह काशी चाट भंडार पहुंचे. इससे पहले नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया था.
नीता अंबानी ने कहा कि वह अपने बेटे अनंत और राधिका की शादी का कार्यक्रम काशी में जरूर करना चाहती हैं और उनके साथ काशी जरूर आएंगी. नीता अंबानी ने कहा, ``महादेव की कृपा हमारे परिवार समेत पूरे देश पर सदैव बनी रहे.`` नीता अंबानी ने कहा कि वह बेटे अनंत और राधिका की शादी के लिए आशीर्वाद लेने बाबा विश्वनाथ के दरबार में आई हैं.
नीता अंबानी के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि वह 10 साल बाद यहां आई हैं. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई.
View this post on Instagram
अनंत की शादी 12 जुलाई को होगी
आपको बता दें कि अनंत और राधिका की शादी का मुख्य समारोह 12 जुलाई यानी शुक्रवार को होगा. शादी समारोह में मेहमानों को पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनने के लिए कहा गया है. शादी का रिसेप्शन रविवार 14 जुलाई को होगा. आपको बता दें कि राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं.
बता दें कि हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने एक और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन किया था. यहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शादी से पहले यूरोप में एक भव्य क्रूज पर अपनी दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी आयोजित की. बेहतरीन लुक वाली राधिका की कई तस्वीरें वायरल हुईं.
इस साल की शुरुआत में उनका प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात-जामनगर में आयोजित किया गया था जिसमें दुनिया भर के सितारों ने शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में बिजनेस लीडर्स, राष्ट्राध्यक्षों और हॉलीवुड और बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया और दोनों को आशीर्वाद दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT