होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > `4 जून को बीजेपी और शेयर बाजार दोनों बनाएंगे नया रिकॉर्ड...` पीएम मोदी ने किया दावा

`4 जून को बीजेपी और शेयर बाजार दोनों बनाएंगे नया रिकॉर्ड...` पीएम मोदी ने किया दावा

Updated on: 23 May, 2024 01:48 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया है कि मतदाता एक बार फिर हमारी पार्टी को वोट करती दिखाई दे रही है.

X/Pics

X/Pics

Lok Sabha Elections 2024: लोक सभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया है कि `भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड तीसरी बार सरकार बनाएंगी. पार्टी की जीत के साथ ही शेयर बाजार में भी छलांग लगाएगी. पीएम मोदी ने बताया कि सेंसेक्स 2024 में 2014 के 25,000 अंक से बढ़कर 75,000 तक बढ़ गया है. हमारी जीत के साथ ही निवेशकों ने उनकी सरकार में विश्वास दिखाया है. पिछले एक दशक से शेयर बाजार उल्लेखनीय प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है. जब सत्ता में आए तक सेंसेक्स लगभग 25000 प्वाइंट था और अगर आज की बात करें तो सेंसेक्स लगभग 75000 अंक पहुंच गया है. यह आंकड़ा ऐतिहासिक वृद्धि की ओर इशारा करता है. 

बता दें, लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. इसी बीच पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया है कि मतदाता एक बार फिर हमारी पार्टी को वोट करती दिखाई दे रही है. इसके विपरीत, विपक्ष का हाल बेहाल है और बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे है. लोगों को भी इस बात का एहसास है और इसलिए वे कांग्रेस और उसके सहयोगियों पार्टियों को वोट नहीं कर रहे हैं.` 


शेयर बाजार के आंकड़ों पर ध्यान दे तो, पिछले 10 वर्षों में निफ्टी 50 इंडेक्स तीन गुना बढ़ गया है, वहीं निफ्टी इंडेक्स साल 2014 में 6,900 पॉइंट से बढ़कर साल 2024 में 22,700 पॉइंट तक पहुंच गया है. इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है और 21 मई को यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया. 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK