Updated on: 22 August, 2025 12:07 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Congress leader Rahul Patil to join NCP: कोल्हापुर के युवा नेता राहुल पाटिल ने कांग्रेस छोड़कर महायुति में शामिल होने का फैसला किया है.
X/Pics, Rahul Patil
कोल्हापुर जिले की राजनीति में इस समय सबसे बड़ी हलचल कांग्रेस से जुड़े युवा नेता राहुल पाटिल के फैसले को लेकर है. जानकारी के अनुसार, राहुल पाटिल जल्द ही कांग्रेस का दामन छोड़कर महायुति में शामिल होने वाले हैं. उनका यह प्रवेश उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में 25 अगस्त को होने वाला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल पाटिल कोई नया नाम नहीं हैं. वे पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता स्वर्गीय पी.एन. पाटिल के पुत्र हैं और राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं. राहुल पाटिल कोल्हापुर जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल वे राजीवजी सहकारी सुतगिरनी लिमिटेड, कोल्हापुर के अध्यक्ष के तौर पर भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ और युवाओं के बीच लोकप्रियता ने उन्हें कांग्रेस का एक उभरता हुआ चेहरा बनाया था.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
2024 के विधानसभा चुनाव में राहुल पाटिल ने करवीर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस मुकाबले में उनका सामना महायुति के उम्मीदवार चंद्रदीप नारके से हुआ था. यह चुनाव बेहद कड़ा रहा और आखिरकार राहुल पाटिल को मात्र 1700 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. हार के बावजूद उनकी लोकप्रियता और जमीनी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव ने उन्हें चर्चा में बनाए रखा.
सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में कांग्रेस संगठन के अंदरूनी मतभेद और स्थानीय स्तर पर उपेक्षा ने राहुल पाटिल को असंतुष्ट कर दिया था. यही कारण है कि उन्होंने महायुति में शामिल होने का फैसला किया. महायुति की ओर से भी उनके आने का स्वागत किया जा रहा है क्योंकि करवीर और आसपास के क्षेत्रों में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है.
25 अगस्त को होने वाले इस प्रवेश कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अलावा कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राहुल पाटिल का महायुति में शामिल होना आने वाले चुनावों में समीकरण बदल सकता है. यह कदम न केवल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा बल्कि महायुति की ताकत को भी बढ़ा देगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT