Updated on: 04 September, 2025 11:15 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर में कई मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी. पुणे मेट्रो विस्तार पर सुप्रिया सुले ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि स्वर्गेट-कटराज रूट पर दो नए स्टेशन और कटराज स्टेशन के स्थानांतरण को मंजूरी मिली है.
X/Pics, Supriya Sule
महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को राज्य के विभिन्न शहरों में बुनियादी ढांचे को मज़बूती देने वाले कई बड़े मेट्रो प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी. इन परियोजनाओं में मुंबई की वडाला-सीएसएमटी-गेटवे ऑफ इंडिया मेट्रो लाइन, ठाणे में प्रस्तावित रिंग मेट्रो, पुणे मेट्रो का विस्तार और नागपुर मेट्रो फेज-2 शामिल हैं. सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और शहरी परिवहन व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुणे के लिए यह दिन खास रहा, क्योंकि पुणे मेट्रो की लाइन-2 और लाइन-4 के विस्तार को मंजूरी दी गई. इस फैसले को लेकर पुणे की सांसद सुप्रिया सुले ने खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि स्वर्गेट से कटराज रूट पर दो नए स्टेशन – बालाजीनगर और बिबवेवाड़ी – को नगर विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम कर रही थी और आखिरकार यह मांग पूरी हुई.
पुणे मेट्रोच्या स्वारगेट ते कात्रज मार्गावर बालाजीनगर आणि बिबवेवाडी या दोन नव्या स्थानकांना नगरविकास खात्याकडून मंजूरी मिळाली आहे. याबाबत शासनाकडे सातत्याने पाठपुरावा सुरु होता. त्याला यश मिळाल्याचे समाधान आहे. ही मागणी मंजूर केल्याबद्दल शासनाचे मनापासून आभार. याखेरीज कात्रज…
— Supriya Sule (@supriya_sule) September 4, 2025
सुले ने आगे बताया कि कटराज मेट्रो स्टेशन को 421 मीटर दक्षिण दिशा में स्थानांतरित करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके लिए लगभग 683 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह रूट जल्द से जल्द पूरा होकर पुणेवासियों को सुविधा प्रदान करेगा.
मुंबई की वडाला-सीएसएमटी-गेटवे ऑफ इंडिया मेट्रो लाइन को लेकर भी यात्रियों में उत्सुकता है. इस लाइन से दक्षिण मुंबई में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सीएसएमटी से गेटवे ऑफ इंडिया तक का सफर तेज़ और सुगम बनेगा. वहीं ठाणे का रिंग मेट्रो प्रोजेक्ट भी मंजूरी पाकर चर्चा में है, जो उपनगरों में भीड़ कम करने में मदद करेगा.
नागपुर मेट्रो के फेज-2 को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इससे विदर्भ की राजधानी में मेट्रो नेटवर्क और मज़बूत होगा और आम नागरिकों को राहत मिलेगी.
महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि इन सभी परियोजनाओं से शहरी परिवहन में क्रांति आएगी और आने वाले वर्षों में मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों को आधुनिक और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT