Updated on: 03 March, 2025 12:52 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
रक्तदान अभियान में हिंदरत्न प्रकाश बापू ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संकलन किया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संतोष पाटिल ने डॉक्टरों, रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं.
सांगली के वारणा मंगल कार्यालय, मार्केट यार्ड में आयोजित महाआरोग्य एवं रक्तदान शिविर में हजारों नागरिकों ने भाग लिया, जबकि सैकड़ों लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की. इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय सांसद डी.जी. पाटिल प्रतिष्ठान द्वारा, अध्यक्ष संतोष पाटिल के नेतृत्व में किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शिविर में सिनर्जी अस्पताल की मेडिकल टीम मौजूद रही. विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और निःशुल्क दवाइयाँ दीं. बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने इस शिविर का लाभ उठाया. जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उन्हें अस्पताल में आगे की प्रक्रिया हेतु मार्गदर्शन दिया गया.
रक्तदान अभियान में हिंदरत्न प्रकाश बापू ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संकलन किया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संतोष पाटिल ने डॉक्टरों, रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं.
इस भव्य आयोजन में प्राध्यापक नंदकुमार सुर्वे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. प्रमुख अतिथियों में एम.के. कोलेकर, खुदबुद्दीन मुजावर, बाहुबली निलाखे, धनंजय खाडिलकर, नितिन कोरे, प्रथमेश शेटे, ज्ञानेश्वर केंगार, सुप्रित पुजारी, आमसिद्ध कट्टीमनी, अनमोल पाटिल, सुशांत कदम, स्वप्निल शेटे, अनुराधा शेटे और अरविंद ठोंबरे शामिल थे.
समापन पर आशा पवार ने सभी सहयोगियों, डॉक्टरों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया. यह आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT