Updated on: 21 May, 2024 12:50 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आईपीएल में माही की टीम का सफर खत्म हो चुका है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के आईपीएल (IPL) में सफर खत्म होने को लेकर ऐसी बात कह दी है, जो चर्चा में आ गई है.
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते माही. (फोटो/पीटीआई)
आईपीएल में माही की टीम का सफर खत्म हो चुका है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के आईपीएल (IPL) में सफर खत्म होने को लेकर ऐसी बात कह दी है, जो चर्चा में आ गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंटरव्यू में कही ये बात
दरअसल, दुबई आई 103.8 यूट्यूब चैनल की ओर से जारी एक पोर्ट में एमएस धोनी ने कहा `आप उतार-चढ़ाव के दौरान उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं, क्योंकि जब आप सफल होते हैं तो यह कहना बहुत आसान होता है कि हम यही करते हैं. लेकिन जब समय कठिन होता है तो यह सही मायनों में वास्तविक समय होता है और आप उन क्षणों में भी वैसे ही रहते हैं तो उस समय आप सम्मान अर्जित करते हैं.`
धोनी ने कहा, `महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उन लोगों का सम्मान अर्जित करने की जरूरत है, जिनका आप नेतृत्व कर रहे हैं. आप सम्मान की डिमांड नहीं कर सकते या इसके लिए आदेश नहीं दे सकते, इसे अर्जित करना होता है. अगर मैं किसी कुर्सी पर बैठा हूं तो मुझे वो आदर हासिल करना होगा.`
कुछ ऐसा था मैच का हाल
आईपीएल में 18 मई को सीएसके का मुकाबला आरसीबी से हुआ था. इस मैच में धोनी ने 192.31 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए. क्रिकेट सन्यास पर किसी तरह की टिप्पणी का फैंस इंतजार कर रहे थे, फिलहाल धोनी ने इस पर चुप्पी साध रखी है. आईपीएल में वह फिलहाल कप्तान नहीं हैं, उन्होंने सीएसके की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में सौंप रखी है.
माही के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सफलतम कप्तानों में से एक माने जाते हैं. माही ने आईसीसी में व्हाइट बॉल ट्रॉफियां जीती हैं, ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा माही के पास आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2011, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में कप्तानी के लिए जीती है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब और दो बार चैंपिंयस लीग टी20 के खिताब दिलाए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT