Updated on: 22 November, 2023 12:42 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मोहम्मद शमी की पत्नी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालती नजर आ रही हैं. शमी की पत्नी ने टीम इंडिया की हार के बाद एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसके कारण वह काफी चर्चा में आ गई.
मोहम्मद शमी. तस्वीर/एएफपी
मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार 7 विकेट हासिल करके इतिहास में अपना नाम लिख दिया है. टीम इंडिया को मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीम इंडिया से मिलने का भी एक वीडियो सामने आया था. मोहम्मद शमी इन दिनों गेम के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. उनकी पत्नी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालती नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शमी की पत्नी ने टीम इंडिया की हार के बाद एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसके कारण वह काफी चर्चा में आ गई. दरअसल, टीम इंडिया की हार के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी नूर जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट की. `मेरी दुआ का असर इतना बुलंद है, तो सोचो बद्दुआ का असर क्या होगा, यह तो सब जानते हैं. दुआ और बद्दुआ का असर जल्दी नहीं होता.` एक यूजर कहता है, `मतलब तुमने इंडिया को बद्दुआ दी थी?`
View this post on Instagram
इसके बाद हसीन जहां ने एक और पोस्ट की. इसमें आलोचकों को जवाब दिया कि हसीन जहां फिर आलोचकों को जवाब देते हुए अपने दूसरे पोस्ट में लिखती हैं, `मेरे दुश्मन ने मुझे इतना बदनाम करना चाहा कि अब कौन समझाए कि मेरा इतना नाम हो गया है कि मेरी मौत के बाद भी लोग मुझे याद करेंगे.` इस पर उनके फैंस नाराज होते नजर आए. फैन ने भी कमेंट किया और लिखा, `मोहम्मद शमी हीरो है मैडम.` दूसरा यूजर कहता है, `शमी की वजह से सब जानते हैं वरना तुम तो चीयरलीडर थीं.`
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी का कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है. उनकी पत्नी नूर जहां पति से अलग रह रही हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी उन्हें 1 लाख 30 हजार रुपये मासिक खर्च देते हैं. इसमें 80 हजार उनकी बेटी के खर्च के लिए होते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT