होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > आमिर खान की फिल्म `सितारे ज़मीन पर` का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज, यहां जानिए रिलीज डेट

आमिर खान की फिल्म `सितारे ज़मीन पर` का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज, यहां जानिए रिलीज डेट

Updated on: 05 May, 2025 12:57 PM IST | Mumbai

आमिर खान की फिल्म `सितारे ज़मीन पर` का पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. 2007 की सुपरहिट फिल्म `तारे ज़मीन पर` का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है.

Instagram Photos / Aamir Khan Productions

Instagram Photos / Aamir Khan Productions

2007 की सुपरहिट फिल्म `तारे ज़मीन पर` का स्पिरिचुअल सीक्वल कहे जा रहे आमिर खान की फिल्म `सितारे ज़मीन पर` का एलान होते ही लोगों में एक्साइटमेंट बना हुआ था. और अब इंतज़ार खत्म हुआ है. फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है और इसका पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है और साथ ही रिलीज़ डेट का भी ऐलान हुआ है. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

अब जब फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, तो फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे भी नज़र आ रहे हैं, जो इस बात का इशारा कर रहे हैं कि एक और खुबसूरत, ताज़गी भरी और दिल छू लेने वाली कहानी आने वाली है.


 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)


 

`सितारे ज़मीन पर` के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 डेब्यू एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. फिल्म की पहली झलक काफी आकर्षक है और अब दर्शकों को इससे जुड़ी और भी चीज़ें देखने की बेसब्री है.

`सितारे ज़मीन पर` के ज़रिए आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और इस बार उनके साथ नजर आएंगी जेनेलिया देशमुख. पोस्टर देखकर साफ लगता है कि आमिर कुछ बेहद खास लेकर आ रहे हैं. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो इससे पहले `शुभ मंगल सावधान` जैसी बैरियर तोड़ने वाली हिट फिल्म बना चुके हैं. उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की बायोपिक `ऑन ए क्वेस्ट` को भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था, वही अध्यात्मिक गुरु जिन्होंने चिन्मय मिशन की शुरुआत की थी. आर.एस. प्रसन्ना ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं जो सोचने पर मजबूर करें और दिल को भी छू जाएं.

`सितारे ज़मीन पर` आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, रवि भागचंदका इस फिल्म के निर्माता है. जिसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने, और इसका म्यूज़िक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. स्क्रीनप्ले लिखा है दिव्य निधि शर्मा ने, और फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित प्रोड्यूस कर रहे हैं. आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को रिलीज़ होगी.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK