Updated on: 06 January, 2025 12:26 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म `लवयापा` की जमकर तारीफ की है. फिल्म को "बेहद एंटरटेनिंग" बताते हुए आमिर ने कहा कि जुनैद की परफॉर्मेंस और कहानी दर्शकों को खूब पसंद आएगी.
लवयापा, जो मॉडर्न रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरा म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने इसे खास बना दिया है.
मच अवेटेड फिल्म लवयापा, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर रहे हैं, ने अपने नए रिलीज हुए टाइटल ट्रैक से सभी का दिल जीत लिया है. सिर्फ 24 घंटों में ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हुए 15 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में, फिल्म के लिए बढ़ते क्रेज के बीच आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को इसके बारे में बात करते हुए देखा गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को हाल ही में पृथ्वी थिएटर में स्पॉट किया गया. फिल्म लवयापा के बारे में बात करते हुए जुनैद खान ने कहा, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं. यह एक बहुत ही एक्साइटिंग फिल्म है. मेरे लिए यह रोल बिल्कुल नया है, `महाराज` से काफी अलग – इसलिए मेरे लिए एक एक्टर के तौर पर चैलेंजिंग भी है. और हां, यह मेरी पहली थिएट्रिकल रिलीज़ है."
आमिर खान ने फिल्म पर अपनी पहली राय बताते हुए कहा, "मैंने इसका रफ कट देखा है और सच कहूं तो मुझे ये फिल्म काफी पसंद आई. ये बहुत मजेदार और एंटरटेनिंग है. आजकल हमारी जिंदगी मोबाइल फोन्स की वजह से काफी बदल गई है, और उससे जुड़ी जो मजेदार बातें होती हैं, वो इसमें दिखाई गई है. सभी एक्टर्स ने बढ़िया काम किया है. जब मैंने फिल्म देखी और खुशी (कपूर) को स्क्रीन पर देखा, तो ऐसा लगा जैसे मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं. वही एनर्जी, वही फील स्क्रीन पर झलक रही थी. मैं खुद श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं."
लवयापा, जो मॉडर्न रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरा म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने इसे खास बना दिया है. फिल्म न केवल रोमांस को एक नई तरह से दिखाती है, बल्कि इसमें ऐसी बातें भी हैं जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगी. प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती लवयापा हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है. यह फिल्म 2025 की सबसे एक्साइटिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में से एक बनने वाली है.
इस वैलेंटाइन सीज़न को खास बनाने के लिए अपना कैलेंडर मार्क कर लें, क्योंकि लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. प्यार की इस जादुई सफर का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT