इस समय सोनाली सहगल अपने प्रेग्नेंसी फेज को खुलकर एंजॉय कर रही हैं. (Sonnalli A Sajnani / instagram pics)
बंधे बाल और सिंपल मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया है. तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे सोनाली एक से बढ़कर एक पोज दे रही है.
लेटेस्ट तस्वीरों में सोनाली रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई.
प्रेग्नेंसी ग्रो अभिनेत्री के चेहरे पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. उनका यहीं ग्रो उनके सोशल मीडिया यूजर को काफी पसंद आ रहा है.
7 जून 2023 को सोनाली सहगल ने आशीष सजनानी (Ashesh Sajnani) से शादी की थी. शादी के बाद अभिनेत्री ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी.
बता दें, `प्यार का पंचनामा` फेम अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए फैंस के करीब रहने की कोशिश में नजर आती हैं.
ADVERTISEMENT