Updated on: 09 May, 2024 08:01 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Ganga Saptami 2024: हिंदू पंचाग के अनुसार गंगा सप्तमी का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. इस दिन को धरती पर नदी के अवतरण के दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, इसलिए इस दिन को गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.
गंगा नदी में स्नान करते साधु-संत. (फोटो/पीटीआई)
Ganga Saptami 2024: हिंदू पंचाग के अनुसार गंगा सप्तमी का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. इस दिन को धरती पर नदी के अवतरण के दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, इसलिए इस दिन को गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा इसी दिन स्वर्ग लोक से उतरी थीं. हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी को यह दिन त्योहार के रूप में मनाया जाता है. (Ganga Saptami 2024)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आइए जानते हैं गंगा सप्तमी की तारीख़ और शुभ मुहूर्त - (Ganga Saptami 2024)
गंगा सप्तमी, मंगलवार, 14 मई 2024
सप्तमी तिथि प्रारम्भ - मई 14, 2024 को रात 02:50 बजे से
सप्तमी तिथि समाप्त - मई 15, 2024 को सुबह 04:19 बजे तक
गंगा सप्तमी मध्याह्न मूहूर्त - सुबह 11:04 बजे से दोपहर 01:42 तक
गंगा नदी का महत्व
हिन्दू धर्म में गंगा नदी को पापमोक्षिनी नदी और माता का दर्जा दिया जाता है. इस लिहाज से ये दिन और भी खास हो जाता है. माना जाता है कि शिव जी की जटा से इसी दिन राजा भगीरथ गंगा नदी को धरती पर लाए थे. इस दिन गंगा नदी के उद्गम दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. (Ganga Saptami 2024)
गंगा सप्तमी या गंगा जयंती इन चीजों करने से मिलता है शुभफल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT