Updated on: 21 April, 2024 08:37 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
एक जनवरी को सुरभि ने एक पोस्ट जारी कर उनकी सेहत की जानकारी अपने फैंस को दी थी.
सुरभि जैन (फाइल फोटो) ( Image Source :X/@Surbhijain1504 )
Fashion Influencer Surbhi Jain Died Of cancer: पॉपुलर फैशन इंफ्लुएंसर सुरभि जैन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महज 30 साल की उम्र में सुरभि ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. मिली जानकारी के अनुसार, सुरभि पिछले कुछ समय से कैंसर का इलाज करा रही थी. इलाज के दौरान सुरभि जैन की मौत हो गई है. एक जनवरी को सुरभि ने एक पोस्ट जारी कर उनकी सेहत की जानकारी अपने फैंस को दी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसमें उन्होंने लिखा था, `मैं अस्पताल के बिस्तर पर बैठकर यह लिख रहा हूं, 2023 मेरे जीवन का सबसे कठिन वर्ष रहा है. पूरा साल सिर्फ अस्पतालों, कीमो और सर्जरी के बीच बीता. अधिकांश त्योहार दिवाली, भाई दूज, क्रिसमस और यहां तक कि न्यू एयर नाइट भी मैंने अस्पताल में ही बिताई है. कोई सोच भी नहीं सकता कि इस साल मुझ पर क्या गुजरी. लेकिन मुझे यह भी पता चल गया कि मेरे लोग मेरे साथ मजबूती से खड़े है. वह मेरे साथ है. मैं इस दौरान रोई, मैं लड़ी, मैं टूट गई लेकिन हार नहीं मानूंगी. कृपा कर मुझपर इसी तरह से प्यार बनाए रखिए. मैं टूटी हुई हूं लेकिन मजबूती से खड़ी हूं... सुरभि` आपको बता दें, फेमस फैशन इन्फ्लुएंसर सुरभि का यह पोस्ट उनके फैंस के बीच काफी वायरल हुआ था.
View this post on Instagram
इस पोस्ट के बाद सुरभि जैन के परिवार ने उनके निधन की खबर उनके फैंस के साथ शेयर की. मिली जानकारी के अनुसार, सुरभि ओवेरियन कैंसर का इलाज करा रही थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने आखिरी पोस्ट में आठ हफ्ते पहले हॉस्पिटल में अपनी एक फोटो शेयर की थी.
View this post on Instagram
मिली जानकारी के अनुसार, सुरभि ने पिछले 1 महीने से खाना भी बंद था. डॉक्टर ने उनके नाक में एक ट्यूब लगी हुई थी. इलाज के दौरान सुरभि को काफी परेशनियां हो रही थी. बता दें कि ये दूसरी बार था जब सुरभि को कैंसर हुआ था. 27 साल की उम्र में भी उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई थी. जिसके बाद वह ठीक हो गई थी लेकिन फिर से एक बार उन्हें कैंसर का सामने करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT