होम > लाइफस्टाइल > हेल्थ अपडेट > आर्टिकल > Zika virus: पुणे में सामने आया जीका वायरस का नया मामला, जानिए क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय

Zika virus: पुणे में सामने आया जीका वायरस का नया मामला, जानिए क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय

Updated on: 27 June, 2024 07:21 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

Zika virus: भारत में जीका वायरल का प्रकोप जारी है. इसका एक नया मामला पुणे से सामने आया है. पुणे में डॉक्टर (46) और उनकी बेटी (15) के इस संक्रमण से संक्रमित होने की जानकारी मिली है. इसको लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

Zika virus: भारत में जीका वायरल का प्रकोप जारी है. इसका एक नया मामला पुणे से सामने आया है. पुणे में डॉक्टर (46) और उनकी बेटी (15) के इस संक्रमण से संक्रमित होने की जानकारी मिली है. इसको लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है.

भारत के कई इलाकों के अलावा पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में इस वायरस का प्रकोप देखा जा रहा है. आपको बता दें कि जीका वायरस की पहचान सबसे पहले युगांडा में साल 1947 में हुई थी. तो आइए आपको बताते हैं कि कैसा है ये वायरल और क्या है इसके लक्षण और बचाव के टिप्स...


किस मच्छर के काटने से होता है ये रोग


जीका वायरस (Zika virus) मुख्य रूप से एडीज मच्छरों (एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस के काटने से होता है. एडीज मच्छर के काटने से ही डेंगू और पीला बुखार होता है. (Zika virus symptoms and prevention measures)

ये हैं जीका वायरस के लक्षण


जीका वायरस (Zika virus) होने पर सबसे पहले तेज बुखार, सिर में दर्द, पूरे बदन में दर्द और थकान, शरीर पर चकत्ते, आंखों में दर्द, प्लेटलेट्स कम होना, उल्टी और मलती जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. (Zika virus symptoms and prevention measures)

ये है उपचार

जीका वायरल (Zika virus) के रोगियों के लिए कोई खास उपचार नहीं है. इसका इलाज आमतौर पर लक्षणों को कम करने के लिए और रोगी को आराम देने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए बुखार को कम करने के लिए पेरासिटामोल जैसी दवाओं को ले सकते हैं. साथ ही डॉक्टर से भी मेडिकल सलाह और जांच करवा सकते हैं. (Zika virus symptoms and prevention measures)

क्या है डॉक्टर्स का कहना

डॉक्टर्स की मानें तो अगर किसी गर्भवती महिला को ये रोग हो जाता है तो संभावनाएं अधिक हैं कि बच्चे को माइक्रोसेफली नामक जन्म दोष हो. इससे छोटा सिर, अविकसित मस्तिष्क होता है. माइक्रोसेपली वाले बच्चे विकास संबंधी देरी, बौद्धिक अक्षमता और तंत्रिका संबंधी समस्याओं सहित आजीवन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. (Zika virus symptoms and prevention measures)

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK