होम > लाइफस्टाइल > हेल्थ अपडेट > फोटो > हेयर स्पा कराने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बेजान नहीं होंगे आपके बाल
हेयर स्पा कराने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बेजान नहीं होंगे आपके बाल
Share :
रूखे बालों में जान डालने और शाइन लाने के लिए हेयर स्पा सबसे अच्छा तरीका है. अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं और आप भी हेयर स्पा कराने जा रही हैं, तो इन बातों का ध्यान रखने से आपके बाल और भी सुंदर दिखेंगे. हेयर स्पा कराना है, तो पहले हेयर वॉश कर लें. गंदे बालों में कभी भी हेयर स्पा नहीं कराना चाहिए। स्पा में सबसे पहले ऑयलिंग की जाती है, गंदे बालों में ऑयलिंग नहीं करनी चाहिए. हेयर वॉश करने से आपके बाल की स्केल्प भी साफ हो जाएगी.
Updated on : 19 November, 2023 08:30 IST | Tanu Chaturvedi
Share:
फोटो सौजन्य: आईस्टॉक
Share:
हाल ही में बालों में कोई केमिकल ट्रीटमेंट कराया है, तो आपको हेयर स्पा से बचना चाहिए. यह आपके बालों को खराब कर सकता है.
Share:
हेयर स्पा के दौरान हाइजीन का ख्याल रखा जाता हो, ऐसे पार्लर का चुनाव करें. इसके लिए स्पा से पहले पार्लर में विजिट करना न भूलें. बालों में स्पा के दौरान सफाई का ध्यान रखना जरूरी होता है, नहीं तो आपको एलर्जी हो सकती है.
Share:
हेयर स्पा कराने से पहले पार्लर में अपने हेयर टाइप के बारे में बात करना न भूलें. स्पा से पहले जरूर बताएं कि बालों का टेक्सचर क्या है. बाल ऑयली हैं या रूखे हैं या बालों से जुड़ी कोई अन्य समस्या तो नहीं है.
Share:
हेयर स्पा के दौरान प्रयोग में आने वाली हेयर क्रीम, कंडीशनर, तेल आदि ब्रांडेड हों, इस बात का ध्यान रखें. अच्छे प्रोडक्ट का प्रयोग न करने से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है.
Share:
बहुत जल्दी जल्दी स्पा कराने से बचना चाहिए. जब स्पा सिटिंग का टाइम हो तभी हेयर स्पा कराएं. लगातार स्पा कराने के कारण यूज हो रहे केमिकल प्रोडक्ट से आपके बालों को नुकसान हो सकता है.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK