Updated on: 02 May, 2024 04:27 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Mumbai Central line Dombivili: डोंबिवली में पिछले 8 दिनों में हुई 3 मौतों के कारण वहां के निवासी काफी आक्रोशित हैं. इन मौतों ने डोंबिवली में दहशत और शोक का माहौल बना दिया है. इसको लेकर ‘श्री कच्छी राजगौर महिला’ ने रेलवे प्रशासन को पत्र देकर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की मांग की है.
रेलवे अधिकारी को ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए पत्र देती `श्री कच्छी राजगौर महिला संगठन` की कार्यकर्ता.
Mumbai Central line Dombivili: डोंबिवली में पिछले 8 दिनों में हुई 3 मौतों के कारण वहां के निवासी काफी आक्रोशित हैं. इन मौतों ने डोंबिवली में दहशत और शोक का माहौल बना दिया है. हाल ही में रिया शामजी राजगोर (28) की भी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. इसको लेकर ‘श्री कच्छी राजगौर महिला’ ने रेलवे प्रशासन को पत्र देकर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की मांग की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्री कच्छी राजगौर महिला संगठन ने रेलवे प्रशासन को पत्र देकर मांग की है कि डोंबिवली से चलने वाली सेंट्रल लाइन की ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए. ताकि लोगों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों की संख्या में सही अनुपात हो. ट्रेनों की संख्या में कमी होना भी इस भीड़ और फिर मौत का कारण बनता है. महिला संगठन ने एस के अग्रवाल को पत्र देकर लोकल ट्रेन के साथ एसी लोकल ट्रेन बढ़ाने की भी मांग की.
राजगौर महिला संगठन की सदस्या मालती जोशी ने बताया कि लगातार डोंबिवली में रहने वालों की संख्या बढ़ रही है. डोंबिवली मिडिल क्लास इंसान के रहने के लिए सही जगह है लेकिन यहां पर ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण भीड़ दिखाई पड़ती है. हर 5 मिनट पर एक ट्रेन सेंट्रल लाइन पर डोंबिवली से होनी चाहिए, जिससे लोगों को आने जाने में आसानी हो.
मालती जोशी ने कहा कि एक हफ्ते में लगातार 3 लोगों की मौत से शोक का माहौल है. रिया तो हमारे ही समाज की बेटी थी. हम अपने घर परिवार के लोगों को जान हथेली पर लेकर अपने नौकरी या अन्य कामों के लिए कब तक भेज पाएंगे.
स्थानीय लोगों का इस मामले पर कहना है कि डोंबिवली में लगातार बढ़ती भीड़ और यात्रियों के लिए सरकार से लोकल ट्रेन बढ़ाए जाने की मांग होती रहती है. ऐसे में कोई सुनवाई न होने पर लोग इसी भीड़ में यात्रा करते हैं. भीड़ में यात्रा करने से जान का खतरा बना ही रहता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ अपनी जान की परवाह खुद करते हुए भरी लोकल में चढ़ने का प्रयास न करते हुए थोड़ी देरी हो जाए उसे सह लेना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT