Updated on: 07 January, 2025 08:50 AM IST | Mumbai
Sameer Surve
मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित स्काईपैन बिल्डिंग में सोमवार देर रात आग लगने की घटना हुई. 12 मंजिला इमारत की 10वीं मंजिल पर आग भड़की, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
मुंबई में लगातार बढ़ती आग लगने की घटनाओं ने इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सोमवार देर रात मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लिंक रोड पर स्थित लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट की स्काईपैन बिल्डिंग में रात करीब 10 बजे आग लगने की खबर मिली. आग 12 मंजिला इमारत की 10वीं मंजिल पर भड़की. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और तुरंत राहत कार्य शुरू किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आग लगने की घटना के बाद इमारत में हड़कंप मच गया. राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी तत्परता से काम किया. शुरुआती जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन इस पर अभी जांच जारी है.
दमकल विभाग की 5 गाड़ियां और संबंधित अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने इमारत के ऊपरी हिस्से में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला और आग को फैलने से रोका. दमकल विभाग के अनुसार, इमारत में आग बुझाने के उपकरण मौजूद थे, लेकिन उनकी स्थिति की जांच की जा रही है.
अंधेरी वेस्ट के लिंक रोड स्थित लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट के स्काईपैन बिल्डिंग में सोमवार रात आग लगी. 12 मंजिला इमारत की 10वीं मंजिल पर रात 10 बजे आग भड़की, मौके पर 5 दमकल गाड़ियां पहुंचीं#AndheriFire #MumbaiNews #Fire #LaxmiIndustrialEstate #Andheri #BreakingNews #MumbaiUpdates pic.twitter.com/jqnvBfRuKx
— Midday Hindi (@HindiMidday) January 7, 2025
आग लगने की इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है. यह घटना सब टीवी लेन स्थित ह्यूग राइज टावर में हाल ही में हुई एक और भीषण आग की घटना की याद दिलाती है. उस हादसे में आग ने काफी नुकसान पहुंचाया था.
मुंबई में लगातार बढ़ती आग लगने की घटनाओं ने इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी इमारतों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जाता. इसके अलावा, समय-समय पर सुरक्षा मानकों की जांच भी नहीं होती, जो इस तरह के हादसों का कारण बनती है.
इस घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं. इमारत की बिजली व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT