Updated on: 15 May, 2024 04:11 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
PM Modi Road Show in Mumbai: पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के लिए मुंबई में आज यानी 15 मई को रोड शो करने जा रहे हैं. पीएम मोदी का ये रोड शो कहां से कहां तक होगा. इसके लिए क्या क्या तैयारियां की जा रही हैं, इसकी सभी डिटेल्स यहां आपको बताई जा रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Road Show in Mumbai: पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के लिए मुंबई में आज यानी 15 मई को रोड शो करने जा रहे हैं. इस रोड शो के लिए पीएम मोदी का रूट तय किया गया है. पीएम मोदी का ये रोड शो कहां से कहां तक होगा. इसके लिए क्या क्या तैयारियां की जा रही हैं, इसकी सभी डिटेल्स यहां आपको बताई जा रही हैं. ये रोड शो जिस इलाके में हो रहा है वहां से भाजपा के मिहिर कोटेचा उम्मीदवार हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इन पड़ावों से गुजरेगा पीएम मोदी का काफिला
पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे से शुरू होगा. इसके लिए कई रूट डायवर्जन और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पीएम मोदी का इस रोड शो के कई पड़ाव हैं. ये रोड शो घाटकोपर के LBS रोड स्थित अशोक सिल्क मिल से शुरू होकर श्रेयस सिनेमा, सर्वोदय सिग्नल, CID ऑफिस, सांघवी स्क्वॉयर, हवेली ब्रिज से होता हुआ पार्श्वनाथ चौक पर समाप्त होगा. (PM Modi Road Show in Mumbai)
ट्रैफिक रूट की पूरी जानकारी: https://hindi.mid-day.com/mumbai/mumbai-news/article/mumbai-traffic-pm-modis-road-show-in-mumbai-on-may-15-these-roads-will-remain-closed-3899
स्थानीय लोग कर रहे पुलिस की मदद
यहां स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की पूरी मदद की है. दोपहर की चिलचिलाती गर्मी के बीच सुरक्षा व्यवस्था में जो भी पुलिसकर्मी यहां मौजूद थे उन्हें घाटकोपर पश्चिम में शांति निकेतन सोसायटी के निवासियों ने छाछ पिलाई. इससे उन्हें गर्मी से राहत भी मिली.
छाछ बांटती घाटकोपर पश्चिम में शांति निकेतन सोसायटी की महिलाएं. (फोटो/आशीष राणे)
गाइड लाइंस जारी
रोड शो से पहले रास्ते पर छाया सन्नाटा. (फोटो/समीर मारकंडे)
पीएम मोदी को जिस रूट से गुजरना है. वहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने से मना किया गया. पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक घाटकोपर पश्चिम रेलवे स्टेशन के बाहर किसी भी फेरीवाले को आने की इजाज़त नहीं दी गई. इससे रास्ते पर सन्नाटा भी दिखाई दिया. (PM Modi Road Show in Mumbai)
रास्तों की कर दी गई सजावट
पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे से होना है. उनका रोड शो जिस इलाके में होगा. वहां रास्तों को गेंदे के फूलो से सजाया जा रहा है. जगह-जगह 30 फिट के बालासाहेब ठाकरे और पीएम मोदी के कट आउट लगाए गए है. ट्रैफिक पोलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए पूरी सड़क को दोपहर 2 बजे से रात 10 तक बंद किया है. (PM Modi Road Show in Mumbai)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT