Updated on: 03 April, 2024 09:54 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पार्टी ने तब से अब तक कुल 25 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.
Pics/Atul Kamble
मुंबई: वंचित बहुजन अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा कर दी है और पार्टी के आधिकारिक हैंडल के मुताबिक, इस सूची में 5 उम्मीदवारों को लोकसभा क्षेत्र में उतारा गया है. इसमें नांदेड से अविनाश भोसिकर, परभणी से बालासाहेब उगले, औरंगाबाद से अफसर खान, पुणे से वसंत मोरे और शिरूर से मंगलदास बंदल के नाम की घोषणा की गई है. साथ ही पुणे सीट से धदाडी विधायक वसंत मोरे किस पार्टी के साथ जाएंगे, इस पर भी चर्चा जारी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हालांकि उन्होंने वंचित बहुजन अघाड़ी में शामिल होकर इस चर्चा पर विराम लगा दिया है. इसके साथ ही वंचित ने जब से तीसरी लिस्ट जारी की है तब से अब तक कुल 25 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.
वंचित बहुजन आघाडीच्यावतीने लोकसभा निवडणुकीसाठी उमेदवारांची तिसरी यादी जाहीर. pic.twitter.com/a1Gx2b9nKg
— Vanchit Bahujan Aaghadi (@VBAforIndia) April 2, 2024
बारामती में शरद पवार की पार्टी को समर्थन
वंचित बहुजन अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची की घोषणा कर दी है. साथ ही वंचित बहुजन अघाड़ी की कार्यकारिणी ने बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार (शरद चंद्र पवार) को समर्थन देने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT