Updated on: 02 July, 2024 05:46 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Maharashtra: मुंबई के पास लोनावला में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. छुट्टियां मनाने गए एक परिवार के खुशियों के पल मातम में बदल गए. लोनावला पहुंचे एक ही परिवार के सात लोग झरने के तेज बहाव से बह गए.
लोनावला में हुई घटना के वीडियो का स्क्रीन ग्रैब
Maharashtra: मुंबई के पास लोनावला में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. छुट्टियां मनाने गए एक परिवार के खुशियों के पल मातम में बदल गए. लोनावला पहुंचे एक ही परिवार के 9 लोगों में से तेज पानी आने के कारण भूशी डैम पर सात लोग झरने के तेज बहाव से बह गए. इसमें से दो लोग तैरकर वापस आने में कामयाब रहे अन्य 5 बहाव के साथ बह गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
झरना भूसी डैम के पीछ एक पहाड़ी पर बना था, इनमें से दो सदस्यों की तलाश अगले दिन भी जारी रही. सोमवार को तलाशी के दौरान एक और शव बरामद हुआ. इस हादसे में अब सभी 5 शवों को बरामद कर लिया गया है.
मानसून की छुट्टियां मनाने गया था परिवार
मानसून में अधिकांश लोग इस पहाड़ी इलाके में छुट्टियां मनाने आते हैं. रविवार को पीड़ित परिवार भी पिकनिक मनाने मुंबई से 80 किमी दूर लोनावला गया था. रविवार सुबह वहां भारी बारिश हो रही थी, डैम में ज्यादा पानी भर गया था. झरने का पानी अचानक से भर गया. इस घटना का वीडियो कैमरे में बंद हो गया. परिवार के सदस्यों को चट्टान के सहारे एक दूसरे को पकड़ के खड़े होते देखा गया. इसके सहारे वह लहरे के विपरीत जाने की कोशिश कर रहे थे.
View this post on Instagram
घटना का वीडियो वायरल
वहां मौजूद लोगों ने पेड़ की डाली के सहारे उन्हें बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह तेज बहाव आने पर बह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह तल पर फिसल गए और पानी के बहाव के साथ झरने में डूब गए. इस वीडियों में लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि वहां सुरक्षा के कोई खास इंतजाम दिखाई नहीं दिए. इस घटना से वहां मौजूद और वीडियो देखने वाले सभी लोगों में डर का माहौल है. ये हादसा वाकई डराने वाला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT