Updated on: 07 July, 2025 09:28 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विट्ठल मंदिरों में दर्शन किए.
X/Pics, Aaditya Thackeray
आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और वर्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक आदित्य ठाकरे ने मुंबई के कई विट्ठल मंदिरों का दौरा कर भगवान श्री विट्ठल और रुक्मिणी माता के चरणों में नमन किया. इस धार्मिक पर्व पर ठाकरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भक्ति और सेवा का संदेश दिया. ठाकरे ने वर्ली स्थित सस्मिरा कॉलेज रोड के विट्ठल मंदिर दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह वर्ली में रोहिदास समाज पंचायत संघ द्वारा संचालित विट्ठल मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने विधिवत दर्शन किए और भक्तों से संवाद भी किया. इन मंदिरों में उन्होंने न केवल पूजा की, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझते हुए भक्ति-भाव से सभी के साथ समय बिताया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आदित्य ठाकरे ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मराठी में लिखा- `मनी विठ्ठल, ठायी विठ्ठल... चित्त विठ्ठल, ध्येय विठ्ठल...`
मनी विठ्ठल, ठायी विठ्ठल
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 6, 2025
चित्त विठ्ठल, ध्येय विठ्ठल
आज आषाढी एकादशीनिमित्त, वरळी येथील ससमीरा कॉलेज रोडवरील विठ्ठल मंदिरात जाऊन दर्शन घेतले. श्री विठ्ठलाच्या चरणी कृतज्ञ मनाने नतमस्तक झालो. pic.twitter.com/XnJ21NR8WK
ठाकरे ने लोअर परेल के खिमजी नागजी चॉल स्थित विट्ठल मंदिर में जाकर दर्शन किए. यहां विशेष बात यह रही कि ठाकरे न केवल दर्शन के लिए उपस्थित हुए, बल्कि वहाँ चल रहे भजन कार्यक्रम में भी भाग लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भजन गाए और भक्तिरस में सराबोर हो गए.
तुझिया नामाचा
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 6, 2025
विसर न पडावा
ध्यानी तो रहावा
पांडुरंग॥
खिमजी नागजी चाळ, लोअर परळ येथील विठ्ठल मंदिरात जाऊन दर्शन घेतले. pic.twitter.com/2FmZu64q4u
मंदिर परिसर में स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके साथ कई ने भक्ति-भाव से संवाद भी किया. आदित्य ठाकरे ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचेगी.
पांडुरंगी मन रंगले
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 6, 2025
गोविंदाचे गुणी वेधले॥
वरळी येथे रोहिदास समाज पंचायत संघाच्या विठ्ठल मंदिरात जाऊन कृपाशीर्वाद घेतला. pic.twitter.com/xLMu2GnP2B
इस तरह, आषाढ़ी एकादशी के दिन आदित्य ठाकरे ने भक्ति, सेवा और संवाद की त्रिवेणी के माध्यम से जनता के साथ एक मजबूत भावनात्मक जुड़ाव दिखाया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT