करीब 2500 वरिष्ठ नागरिकों को प्रकाश सुर्वे ने निःशुल्क काशी विश्वेश्वर यात्रा के लिए रवाना किया.
आज यानी गुरुवार, 20 जून को दोपहर 12.15 बजे बोरीवली से 2500 वरिष्ठ नागरिकों को 24 स्पेशल डब्बों में बैठकर वाराणसी भेजा गया.
`जाऊ काशी विश्वेश्वराच्या दारी,पुण्य मोक्ष मिळवू पदरी` इस अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे.
पिछले काफी समय से विधायक प्रकाश सुर्वे इसकी तैयारी कर रहे थे. वरिष्ठ नागरिकों को एक साथ लाने से लेकर पूरी योजना बनाने तक वह इसमें काफी व्यस्त दिखाई दिए.
सभी के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही हैं. बोरीवली से वाराणसी जा रही इस ट्रेन को विधायक प्रकाश सुर्वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हरी झंडी भी दिखाई. सामने आई इन तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि सभी वरिष्ठ नागरिक काशी विश्वनाथ यात्रा के लिए कितने उत्साहित हैं.
विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि काशी विश्वनाथ यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष ट्रेन से आरामदायक यात्रा, चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन, गंगा स्नान, गंगा घाट आरती, नाव से गंगा घाट सफर भी इसमें शामिल हैं. इनके चेहरे की खुशी देख मैं भी इन सभी वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं.`
ADVERTISEMENT