होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > फोटो > फडणवीस से मुलाकात में आदित्य ठाकरे का हल्लाबोल, `पानी दो, पुलिस को घर दो, जनता को राहत दो`
फडणवीस से मुलाकात में आदित्य ठाकरे का हल्लाबोल, `पानी दो, पुलिस को घर दो, जनता को राहत दो`
Share :
Aaditya Thackeray meets CM Fadnavis: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने मुख्यमंत्री जी से `सभी के लिए पानी` योजना को दोबारा लागू करने की अपील की है. यह योजना जनहित में बेहद जरूरी है.`
Updated on : 09 January, 2025 03:28 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
ठाकरे ने कहा, `हम पहले भी कह चुके हैं कि जनकल्याण के मुद्दों पर हमारा समर्थन हमेशा रहेगा. सार्वजनिक कार्यों के लिए साथ आना आज के समय की आवश्यकता है.`
Share:
आदित्य ठाकरे ने इस मुलाकात का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पुलिस कॉलोनी: सेवानिवृत्त पुलिस परिवारों पर लगाया गया जुर्माना या तो निलंबित हो या कम किया जाए.`
Share:
`साथ ही मुंबई में इन सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के लिए स्थायी आवास की व्यवस्था होनी चाहिए.`
Share:
उन्होंने बताया कि, `महा विकास अघाड़ी सरकार ने नई पुलिस कॉलोनियों के लिए ₹600 करोड़ का बजट निर्धारित किया था.
Share:
उन्होंने कहा, `वर्ली, माहिम, नायगांव और कुर्ला में पुलिस कॉलोनियों का निर्माण कार्य पिछले दो सालों से अटका हुआ है. इसे तुरंत शुरू करने की जरूरत है.`
Share:
ठाकरे ने सरकार से कलेक्टर की भूमि को फ्रीहोल्ड करने के लिए प्रीमियम कम करने की नीति को भी जल्द लागू करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह कदम आम लोगों के लिए राहत लेकर आएगा.
Share:
आदित्य ठाकरे का यह रुख दिखाता है कि वे जनता से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय हैं और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर काम करने का प्रयास कर रहे हैं. उनकी यह पहल सिर्फ शिवसेना (यूबीटी) की छवि को नहीं, बल्कि राज्य के सामाजिक ढांचे को भी मजबूती देने की ओर इशारा करती है.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK