छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती पर नायगांव परेरा शिवसेना (यूबीटी) शाखा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
नायगांव परेरा शिव सेना (यूबीटी) शाखा प्रमुख मंगेश चव्हाण ने हाथ जोड़कर छत्रपति शिवाजी महाराज का ध्यान किया.
इस दौरान कई लोग एकजुट हुए और छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
शिव सेना (यूबीटी) की महिला विभाग संघटक चैत्राली चव्हाण चैत्राली चव्हाण ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी 394वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
उपविभाग प्रमुख नायगाव पूर्व के समाधान निकम ने भी वंदन किया.
उपविभाग संघटक सुलोचना मुसगे भी इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करती दिखाई दी.
उपविभाग संघटक सुलोचना मुसगे और बाकी महिला कार्यकर्ताओं ने भी इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करती दिखाई दी.
पूरे महाराष्ट्र राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवभक्त अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.
ADVERTISEMENT