अजित पवार सुबह-सुबह लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे. (X Pics, Ajit Pawar)
पवार ने मीडिया से बातचीत में अपनी धार्मिक यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि वे पहले पुणे में गणेश दर्शन के लिए गए थे, फिर बारामती में दर्शन किए, और अब मुंबई के लालबाग के राजा, चिंतामणि और सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
अजित पवार ने इस दौरान राज्य की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भीषण सूखे की स्थिति बनी हुई है, जिससे किसान बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.
पवार ने कहा, "हम सरकार की ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसानों को इस मुश्किल समय से बाहर निकाला जा सके."
उन्होंने सूखे की गंभीरता पर चिंता जताई और कहा कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार का पूरा ध्यान इस ओर है और जो भी संभव मदद दी जा सकती है, उसके लिए प्रयास जारी हैं.
महाराष्ट्र में इस साल नवंबर-दिसंबर के बीच में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से कमर कस चुकी हैं.
अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी ) भी मैदान में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ADVERTISEMENT