बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे की पहली सूचना रात करीब 9:50 बजे मिली. Pics/Shada Khan
अलर्ट मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं. शुरुआत में आग को ‘लेवल I’ यानी मामूली श्रेणी में रखा गया, लेकिन महज एक मिनट बाद ही, रात 10:07 बजे आग की तीव्रता बढ़ने के कारण इसे ‘लेवल II’ में अपग्रेड कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में आग लगते ही उसमें रखे सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे, जिससे तेज धमाकों की आवाज़ें दूर-दूर तक सुनाई दीं.
मुंबई पुलिस ने बताया कि विस्फोटों की वजह से ट्रक के बगल में खड़ी लगभग तीन से चार गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं.
बीएमसी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कुल 19 गाड़ियां मौके पर तैनात की गईं.
दमकलकर्मियों ने लगातार प्रयास करते हुए आग को फैलने से रोका और देर रात तक पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया.
राहत और बचाव अभियान के दौरान धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, जोन 5 के सहायक आयुक्त और पुलिस उपायुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे.
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है.
उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया चल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्रक में इतने सारे गैस सिलेंडर किस उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था.
फिलहाल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. आग लगने की सटीक वजह की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT