सड़कों पर भरा पानी, लगा भारी जाम (फोटो/शादाब खान)
सड़क पर बाइक सवार लोग पानी में फंसे नज़र आए.
सड़कों के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही थी. (फोटो/समीर आबेदी)
सायन कुर्ला में भी सड़कों में पानी भर गया है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है. (फोटो/समीर आबेदी)
ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर भी भारी जाम लगा रहा.
सड़क पर पानी भरे रहने से कार भी पानी में आधी डूबी रही.
पानी भरे होने से सड़क पर आटो भी बमुश्किल से चलते नज़र आए.
सायन कुर्ला में पानी भरने से लोग सड़कों पर चलते नज़र आए. (फोटो/समीर आबेदी)
सड़क पर पानी भर जाने से बाइक सवार भी परेशान होता दिखा.
ADVERTISEMENT